T20I New Captain: शुक्रवार को जब भारत की टीम आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में उतरेगी तो जसप्रीत बुमराह भारत के 11वें T20I कप्तान बनेंगे। सबसे पहले टी20 फॉर्मेट में भारत के कप्तान वीरेंद्र सहवाग थे।
शुक्रवार 18 अगस्त को जब भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उतरेगी तो टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज होगी। जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के कप्तान होंगे। पहली बार वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी करते नजर आएंगे और वे इस फॉर्मेट में देश के 11वें कप्तान होंगे। बीसीसीआई ने आयरलैंड के खिलाफ टीम का ऐलान किया था तो जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी थी, जो लंबे समय के बाद चोट से उबरकर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह से पहले 10 खिलाड़ी भारतीय टीम के कप्तान रहे हैं। भारतीय टीम की कप्तानी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पहले वीरेंद्र सहवाग ने की थी। उन्होंने 2006 में टीम की कमान संभाली थी और जीत दिलाई थी। हालांकि, एक ही मैच में उनको कप्तानी करने का मौका मिला था। इसके बाद टीम के कप्तान एमएस धोनी बने, जिन्होंने 72 मैचों में टीम की कप्तानी की। सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट टीम के तीसरे टी20आई कप्तान थे। वे 3 मैचों में टीम का नेतृत्व कर पाए और तीनों मैचों में उन्होंने भारतीय टीम को जीत दिलाने का काम किया था।
भारत के चौथे कप्तान अजिंक्य रहाणे थे। वे 2 मैचों में टीम के कप्तान रहे। इसके बाद विराट कोहली को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी मिली और वे 50 मैचों में भारत की कप्तानी करने में सफल हुए। 50 में से 30 मैच भारत ने जीते। वहीं, रोहित शर्मा छठे कप्तान भारत के थे और वे 51 में से 39 मैच जीत चुके हैं। सातवें नंबर पर शिखर धवन का नाम है, जबकि आठवें नंबर पर ऋषभ पंत टीम के कप्तान थे। 9वें नंबर पर हार्दिक पांड्या और 10वें नंबर पर केएल राहुल का नाम है। हालांकि, 10 या उससे ज्यादा मैचों के बाद रोहित का विनिंग पर्सेंटेज सबसे ज्यादा है।
भारत के T20I कप्तान
- वीरेंद्र सहवाग
- एमएस धोनी
- सुरेश रैना
- अजिंक्य रहाणे
- विराट कोहली
- रोहित शर्मा
- शिखर धवन
- ऋषभ पंत
- हार्दिक पांड्या
- केएल राहुल