Rohit Sharma retirement : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का इंतजार खत्म हो चुका है. रोहित एंड कंपनी ने फैंस की थकी आंखों को सुकून दिया और न्यूजीलैंड को मात देकर खिताबी जीत दर्ज की. रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के चर्चे तेज थे जिसके चलते रोहित के हर बयान पर सभी के कान खड़े थे. लेकिन हिटमैन ने खिताबी जीत के बाद फ्यूचर प्लान साफ कर दिया है. रोहित ने जीत के बाद ही साफ कर दिया था कि वह इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं. लेकिन अब जीत की अगली सुबह हिटमैन ने इस सवाल का भी जवाब दिया कि वह 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं.
रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा,
‘मैं फिलहाल इस बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं 2027 वर्ल्ड कप खेलूंगा, नहीं खेलूंगा ये आगे की बात है. मुझे फिलहाल वनडे खेलने में अच्छा लग रहा है, अभी इतना आगे का नहीं सोचा है. यदि सब ठीक चलता रहा तो देखा जाएगा. टीम के साथ इंजॉय कर रहा हूं.’
2013 चैंपियंस ट्रॉफी को किया याद
रोहित शर्मा ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी से 2025 की तुलना करते हुए कहा, ‘तब से काफी कुछ बदल गया है. बिलकुल अलग फीलिंग है. उस समय मैं परमानेंट ओपनर के तौर पर उतरा था. मुझे नहीं पता था कि मैं इसमें कितना आगे जा पाउंगा. आज का एहसास बिलकुल अलग है.’
2013 चैंपियंस ट्रॉफी को किया याद
रोहित शर्मा ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी से 2025 की तुलना करते हुए कहा, ‘तब से काफी कुछ बदल गया है. बिलकुल अलग फीलिंग है. उस समय मैं परमानेंट ओपनर के तौर पर उतरा था. मुझे नहीं पता था कि मैं इसमें कितना आगे जा पाउंगा. आज का एहसास बिलकुल अलग है.’
2019 की हार से लगी थी चोट
रोहित ने आगे कहा, ‘2019 वर्ल्ड कप मेरे लिए एक सीख थी. वह टूर्नामेंट मेरे लिए काफी अच्छा गया था. मैंने 5 शतक बनाए थे इसके बाद भी टीम नहीं जीती. हम जिस चीज के लिए खेल रहे थे वो नहीं मिला, ऐसे में मेरे 5 शतक का क्या मतलब. वह माइलस्टोन बेकार था जब टीम ट्रॉफी ही नहीं जीत पाई. माइलस्टोन आज रहेंगे कल रहेंगे फिर उन्हें कोई याद नहीं करेगा. लेकिन इस जीत को हर कोई हमेशा याद रखेगा.’
और पढ़ें –
- How to schedule a call on WhatsApp? | WhatsApp पर कॉल को कैसे करें शेड्यूल?, चेक कम्पलीट प्रोसेस
- IND vs NZ Final: चैंपियंस बनते ही रोहित ने भगवान को किया शुक्रिया… जर्सी पर हाथ रखकर….देखें वायरल वीडियो
- Team india win chmapions trophy 2025 : भारत ने न्यूज़ीलैंड को हराकर जीती तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी, देखें मैच का पूरा हाईलाइट्स