Home Sports रोहित शर्मा ने खोला ड्रेसिंग रूम का राज; बैट सिलेक्शन पर पर...

रोहित शर्मा ने खोला ड्रेसिंग रूम का राज; बैट सिलेक्शन पर पर खोला बड़ा राज

0
रोहित शर्मा ने खोला ड्रेसिंग रूम का राज; बैट सिलेक्शन पर पर खोला बड़ा राज

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने दो टूक जवाब के लिए जाने जानते हैं। सवाल चाहे अपने बारे में हो या टीम के बारे में, रोहित हमेशा खुलकर अपनी बात रखते हैं। उन्होंने अब अपने बैट सिलेक्शन को लेकर स्पष्ट जवाब दिया है। ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित का कहना है कि वह बैट चुनने में ज्यादा वक्त नहीं लेते। रोहित की नजर में बैट का बैलेंस सबसे अहम है और अन्य चीजें उतना मायने नहीं रखतीं।

उन्होंने ड्रेसिंग रूम का एक दिलचस्प राज खोला है। रोहित का कहना है कि बहुत से खिलाड़ी तो ऐसे हैं, जो बैट सिलेक्शन में छोटी-चोटी चीजें चेक करते हैं। वैसे, कप्तान ने किसी प्लेयर का नाम नहीं लिया। बता दें कि भारतीय टीम इन दिनों लंबे ब्रेक पर है। श्रीलंका दौरा समाप्त होने के बाद रोहित समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को 43 दिनों का ब्रेक मिला है।

रोहित शर्मा ने खोला ड्रेसिंग रूम का राज

रोहित से सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स के दौरान बैट सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में सवाल किया। कप्तान ने जवाब में कहा कि मैं बैट सिलेक्शन के बारे में ज्यादा नहीं सोचता। इसपर टीम में सबसे कम तवज्जो शायद मैं ही देता हूं। जो लोग ड्रेसिंग रूम में मेरे साथ वक्त बिताते हैं, उन्हें मालूम है। मैं बैट पर स्टिकर और टेप लगाता हूं। मेरी साथी खिलाड़ी इस बारे में बता सकते हैं कि जो भी बैट चुनता हूं, उसी से खेलने चला जाता हूं। मैं अधिक समय नहीं लेता।

मेरे हिसाब से बैट का बैलेंस बेहद अहम है। मैंने ऐसे बहुत से खिलाड़ियों को देखा है, जो काफी चीजें चेक करते हैं। वे बैट पर कितने ग्रीन हैं, उसका वजन कितना है और आउटसाइड से कैसा है, सबकुछ देखते हैं। मैं उस तरह का खिलाड़ी नहीं हूं। मैं बस बैट सिलेक्ट करता हूं, जो मुझे सही लगता है और खेलता हूं।

रोहित शर्मा को मिला ये अवॉर्ड

हाल ही में सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स में रोहित को सभी फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मेन्स इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार से नवाजा गया। रोहित ने 2023 में 1800 इंटरनेशनल रन बनाए। इस दौरान उन्होंने वनडे में 1255 रन बनाए। उनकी कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर 11 सालों का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा समाप्त किया। वहीं, पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को लाइफटाइम अचीवमेंट से सम्मानित किया गया।

द्रविड़ का टी20 वर्ल्ड कप के साथ कार्यकाल खत्म हुआ। विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज का पुरस्कार मिला। उन्होंने 2023 में 1377 रन बनाए, जिसमें 6 शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं। टीम इंडिया अब 19 सितंबर से एक्शन में दिखेगी। भारत को बांग्लादेश के खिलाफ घर पर टेस्ट और टी20 सीरीज खेलनी है।

Read Also: 

Exit mobile version