Home News Rohit Sharma: रोहित शर्मा को मिला जीत का मंत्र, अब कभी नहीं...

Rohit Sharma: रोहित शर्मा को मिला जीत का मंत्र, अब कभी नहीं छूटेगी कप्तानी

0
Rohit Sharma: रोहित शर्मा को मिला जीत का मंत्र, अब कभी नहीं छूटेगी कप्तानी

Team India: रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर कई दिग्गज क्रिकेटरों ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद सवाल खड़े किए हैं. इस बीच एक पूर्व क्रिकेट ने उन्हें लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने रोहित को एक सलाह देते हुए जीत के मंत्र भी दिया है.

WTC final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े होने लगे. कई खबरें ऐसी भी आईं कि उन्हें कप्तानी से हटाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – Umpire Big Statement: टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटरों को लेकर “अंपायर ने किया चौकाने वाला खुलासा”, खेल जगत में मचा तहलका

इस बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ने रोहित की कप्तानी की सराहना करते हुए उन्हें एक जीत का मंत्र दे दिया है. उन्होंने कहा कि रोहित को कुछ दिन रेस्ट कर चाहिए.

इस दिग्गज ने रोहित को दी सलाह

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का मानना है कि इस अनुभवी बल्लेबाज को ‘बस तरोताजा होने की जरूरत है.’ उन्होंने कहा, ‘एक कप्तान की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक आपका अपना व्यक्तिगत प्रदर्शन भी है. टीम लीडर होने के नाते आप पर दवाब कभी भी कम नहीं होता है. रोहित को शायद सिर्फ तरोताजा होने की जरूरत है.’

फॉर्म को लेकर कही ये बात

इस पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान ने रोहित की फॉर्म को लेकर कहा, ‘उनका खुद का फॉर्म भी लगातार अच्छा नहीं रहा है. हमने आईपीएल में कई सालों तक देखा और अब WTC फाइनल में भी. वह इस समय खराब दौर से गुजर रहे हैं. अक्सर आपका व्यक्तिगत प्रदर्शन अच्छा रहता है तो बाकी चीजें भी थोड़ा सा व्यवस्थित हो जाती हैं.’ बता दें कि आईपीएल 2023 में भी रोहित का बल्ला नहीं चला था.

इसे भी पढ़ें – अगर आप भी खरीदना चाहते हैं Samsung Galaxy A54 तो हो जाएँ सावधान, नहीं तो 40 हजार पानी में डूब जायेंगे

उन्होंने 16 मैचों में 20.75 की औसत से केवल 332 रन ही बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से केवल दो अर्धशतक निकले. इस साल एकमात्र अच्छी पारी उन्होंने नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में खेली थी. जहां उन्होंने 120 रन बनाए थे.

कप्तानी की सराहना की

इस साउथ अफ्रीकी दिग्गज को लगता है कि रोहित की कप्तानी की आलोचना करने की जरूरत नहीं है, लेकिन यह उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन उन्हें सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है. उन्होंने कहा, “कोई भी उनकी कप्तानी या लीडरशिप की आलोचना नहीं कर रहा है. यह स्पष्ट रूप से उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन को लेकर है.

अगर वह अच्छे रन बनाते हैं तो यह उनपर दबाव बहुत कम हो जाएगा.’ बता दें कि खबरें ऐसी भी आ रही हैं कि आगामी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित को आराम दिया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें – Samsung Galaxy का 75,000 रुपये वाला तगड़ा स्मार्टफोन सिर्फ 28 हजार में, यहाँ जानिए पूरी डिटेल्स

Exit mobile version