Home Sports Rohit Sharma: विराट हुए पीछे रोहित शर्मा ने बनाया ये वर्ल्ड...

Rohit Sharma: विराट हुए पीछे रोहित शर्मा ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

0

Rohit Sharma Virat Kohli: रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे नें 64 रनों की पारी खेली. इस मैच में उन्होंने विराट कोहली को पछाड़कर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

BSNL को ‘लेने के देने पड़े’, यूजर को लग सकता है झटका , जाने पूरी अपडेट

Rohit Sharma Virat Kohli: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया के नाम रहा. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से एक शानदार कप्तानी पारी देखने को मिली. ये मैच रोहित शर्मा के लिए काफी खास रहा. इस मैच में उन्होंने कभी बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए और टीम को जीत भी दिलाई. रोहित ने अपनी पारी के दौरान एक बड़ा कारनामा किया और विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा.

रोहित ने दमखम के साथ खेली कप्तानी पारी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड दौरे के बाद आराम पर थे. उनके बल्ले से काफी समय से बड़ी पारी भी नहीं निकली थी, रोहित ने त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर फॉर्म में शानदार वापसी की. इस मैच में उन्होंने 145.45 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी जड़े. हिटमैन रोहित शर्मा ने 250 दिन बाद हाफ सेंचुरी लगाई. उन्होंने आखिरी हाफ सेंचुरी 21 नवंबर 2021 को लगाई थी.

Rohit Sharma: विराट हुए पीछे रोहित शर्मा ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

विराट के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ कर बनाया नया रिकॉर्ड

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का ये 27वां अर्धशतक था. रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 शतक भी लगा चुके हैं. इस पारी के साथ ही रोहित ने 31 बार टी20 इंटरनेशनल में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है, वे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. ये रिकॉर्ड इससे पहले विराट कोहली के नाम था. विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 30 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है.

Hardik Pandya: अचानक हार्दिक पांड्या की होगी वापसी से इस ऑलराउंडर का करियर हो जायेगा ख़त्म!

T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मैच के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित को हाल ही में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने पीछे छोड़ा था, लेकिन रोहित इस लिस्ट में एक बार फिर नंबर वन बन गए हैं. मार्टिन गुप्टिल के नाम टी20 इंटरनेशनल में 3399 रन हैं और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अब 3443 रन हो गए हैं. रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3400 रनों का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं.

विराट कोहली के फैक्ट्स जानकर आप हैरान हो जाएंगे, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो 

 

Exit mobile version