Home News T20 World Cup Trophy : दिल्ली एयरपोर्ट से रोहित शर्मा ने स्पेशल...

T20 World Cup Trophy : दिल्ली एयरपोर्ट से रोहित शर्मा ने स्पेशल अंदाज में कराया टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी का दीदार, देखें वायरल वीडियो

0
T20 World Cup Trophy

T20 World Cup Trophy : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत भारतीय टीम आज यानी गुरुवार 4 जुलाई को स्वदेश लौट आई है। 29 जून को टीम इंडिया ने खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर 17 साल बाद इस ट्रॉफी को अपने नाम किया। टूर्नामेंट जीतने के बाद भारतीय टीम कई दिनों तक तूफान के चलते बारबाडोस में ही फंसी रही, मगर आज चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड ने अपनी सरजमीं पर कदम रखा। टीम इंडिया का दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने स्पेशल अंदाज में ट्रॉफी का दीदार करा फैंस का दिल जीता।

Team India Victory Parade Live Streaming- टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया की विजय परेड आज, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव?

भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ियों के बस में बैठने के बाद रोहित शर्मा एयरपोर्ट से बाहर निकले। जैसे ही कप्तान की झलक फैंस को दिखी तो वहां खूब शोर मचा। इस दौरान हिटमैन ने अपने दाएं हाथ से ट्रॉफी को हवा में उठाकर स्पेशल अंदाज में फैंस को ट्रॉफी का दीदार करवाया। इस दौरान एयरपोर्ट का माहौल देखने वाला था। आप भी देखें वीडियो-

एयरपोर्ट से दो बसों में भारतीय टीम और सपोर्ट स्टाफ होटल आईटीसी मौर्या पहुंच गई है, वहां भी टीम को शानदार अंदाज में स्वागत हुआ। टीम के लिए वेलकम केक भी रखा गया था जिस पर टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी बनी थी। इस केक को टीम इंडिया की जर्सी के कलर दिए गए थे।

होटल पहुंचने के बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी ऋषभ पंत के हाथों में दिखी।

कुछ देर होटल में आराम करने के बाद भारतीय खिलाड़ी 11 बजे पीएम मोदी से नाश्ते पर मिलेंगे। इसके बाद टीम मुंबई के लिए उड़ान भरेगी।

टीम इंडिया 4 जुलाई संभावित शेड्यूल

  • 06:00 बजे: दिल्ली एयरपोर्ट पर आगमन
  • 06:45 बजे: आईटीसी मौर्या, दिल्ली में आगमन
  • 09:00 बजे: आईटीसी मौर्या से पीएम कार्यालय के लिए प्रस्थान
  • 10:00 – 12:00 बजे: पीएम कार्यालय में समारोह
  • 12:00 बजे: आईटीसी मौर्या के लिए प्रस्थान
  • 12:30 बजे: आईटीसी मौर्या से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान
  • 14:00 बजे: मुंबई के लिए प्रस्थान
  • 16:00 बजे: मुंबई एयरपोर्ट पर आगमन
  • 17:00 बजे: वानखेड़े स्टेडियम में आगमन
  • 17:00 – 19:00 बजे: खुली बस परेड
  • 19:00 – 19:30 बजे: वानखेड़े स्टेडियम में छोटा समारोह
  • 19:30 बजे: होटल ताज, अपोलो बंदर के लिए प्रस्थान


इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version