Home News इंग्लैंड के सामने खूंखार अंदाज में नजर आएंगे रोहित शर्मा, नेट्स...

इंग्लैंड के सामने खूंखार अंदाज में नजर आएंगे रोहित शर्मा, नेट्स में दिखा दमदार अंदाज

0
इंग्लैंड के सामने खूंखार अंदाज में नजर आएंगे रोहित शर्मा, नेट्स में दिखा दमदार अंदाज

IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड सीरीज से पहले दिखा रोहित शर्मा का जलवा भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होनी है. पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वह नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं.

रोहित शर्मा की आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने उनकी कुछ फोटोज शेयर की हैं. इस फोटोज में देखा जा सकता है कि वह डिफेंस के साथ-साथ बड़े शॉट्स की भी प्रैक्टिस कर रहे हैं. बता दें कि रोहित बड़े-बड़े छक्के लगाने में माहिर हैं. जब वह फॉर्म में होते हैं तो फॉर्मेट कोई भी हो उनके बल्ला रुकता नहीं है.

रोहित शर्मा के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 54 टेस्ट मैचों की 92 पारियों में 3737 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 10 शतक और 16 अर्धशतक निकले हैं. इस दौरान उनका औसत 56.38 का रहा है. रोहित के घरेलू जमीन पर टेस्ट रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने 24 टेस्ट मैचों में 66.73 की घातक औसत के साथ 2002 रन बनाए हैं. टेस्ट फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर घर में ही आया है. उन्होंने 212 रन की बेहतरीन पारी खेली थी.

रोहित शर्मा के मौजूदा फॉर्म की बात करें तो वह बेहद ही खतरनाक फॉर्म में हैं. हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ हुए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में उनके बल्ले से नाबाद 121 रन की पारी देखने को मिली थी. यह उनके टी20I करियर का रिकॉर्ड 5वां शतक है. इनसे ज्यादा शतक कोई भी बल्लेबाज इस फॉर्मेट में नहीं बना पाया है.

रोहित शर्मा ने 2023 वर्ल्ड कप में गजब का फॉर्म दिखाते हुए शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने लगभग हर मैच में टीम को तेज शुरुआत दिलाई थी. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने 11 मैचों में 597 रन बनाए थे.

रोहित के नाम टेस्ट फॉर्मेट में 77 छक्के हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित अगर 2 छक्के लगाने में कामयाब हो गए तो वह टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में एमएस धोनी को पीछे छोड़ देंगे. एमएस धोनी ने टीम इंडिया के लिए 90 टेस्ट मैच खेलते हुए 78 छक्के लगाए थे. वहीं, इस लिस्ट में सबसे ऊपर पूर्व धाकड़ ओपनर वीरेंद्र सहवाग हैं. सहवाग के नाम 91 छक्के हैं.

 Read Also: Hair Care new Tips : बालों की सभी समस्या को खत्म कर देगा ये घरेलू नुख्सा, देखें डिटेल्स

Exit mobile version