Home News रोहित शर्मा तीसरे वनडे मैच की तरह करेंगे वर्ल्ड कप की शुरुआत,...

रोहित शर्मा तीसरे वनडे मैच की तरह करेंगे वर्ल्ड कप की शुरुआत, बनायेंगे छक्कों का तगड़ा रिकॉर्ड

0
Rohit Sharma will start the World Cup like the third ODI match, will make a strong record of sixes.

Team India News: भारत को 2023 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में होने वाले वर्ल्ड कप मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार यानी 8 अक्टूबर को खेलेगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का ये मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिए जी जान लगा देगी. भारत को 2023 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में होने वाले वर्ल्ड कप मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में रोहित शर्मा रच देंगे इतिहास

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में होने वाले वर्ल्ड कप मैच में 3 छक्के और जड़ देते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित शर्मा अगर 3 छक्के और ठोक देते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने कुल 554 छक्के पूरे कर लेंगे. वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 553 छक्के जमाए हैं. रोहित शर्मा अगर 3 छक्के और जड़ देते हैं तो वह क्रिस गेल से आगे निकल जाएंगे और उनका वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज

1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 553 छक्के

2. रोहित शर्मा (भारत) – 551 छक्के

3. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) – 476 छक्के

4. ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड) – 398 छक्के

5. मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) – 383 छक्के

6. महेंद्र सिंह धोनी (भारत) – 359 छक्के

टूट जाएगा ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

रोहित शर्मा के नाम अभी इंटरनेशनल क्रिकेट के 451 मैचों की 471 पारियों में 551 छक्के मारने का रिकॉर्ड दर्ज है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में होने वाले वर्ल्ड कप मैच में रोहित शर्मा 3 छक्के लगाते ही क्रिस गेल को पछाड़ते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 554 छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज बन जाएंगे. मौजूदा समय में भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली भी इस महारिकॉर्ड से बहुत दूर हैं. विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर में 283 छक्के लगाए हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज

  • 551 छक्के – रोहित शर्मा
  • 359 छक्के – महेंद्र सिंह धोनी
  • 283 छक्के – विराट कोहली
  • 264 छक्के – सचिन तेंदुलकर
  • 251 छक्के – युवराज सिंह
  • 247 छक्के – सौरव गांगुली
  • 243 छक्के – वीरेंद्र सहवाग

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:

  • रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल
  • विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर)
  • हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव
  • रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी
  • जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

 Read Also: World Cup 2023 : टीम इंडिया के लिए आखिरी वर्ल्ड कप खेलेंगे ये 5 धुरन्धर, लिस्ट में शामिल हैं कप्तान समेत से धुरन्धर

Exit mobile version