Home Sports RR vs CSK Highlights: रियान पराग आखिरी ओवर में कर गए खेला,...

RR vs CSK Highlights: रियान पराग आखिरी ओवर में कर गए खेला, फैंस ने की जमकर तारीफ

0
RR vs CSK Highlights

IPL 2025 RR vs CSK: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मैच को जीतकर राजस्थान ने सीजन-18 की अपनी पहली जीत हासिल की। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कमाल की गेंदबाजी देखने मिली, जिसके चलते चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 182 रन नहीं बना पाई। इस मैच में रियान पराग की अच्छी कप्तानी भी देखने को मिली। जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजों का इस्तेमाल किया वो काबिल ए तरीफ था।

आखिरी ओवर में काम आया पराग का ‘मास्टरस्ट्रोक’

इस मैच को जीतने के लिए आखिरी ओवर में सीएसके को 20 रन चाहिए थे, जो एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा के क्रीज पर रहते संभव लग रहा था। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि पारी का आखिरी ओवर जोफ्रा आर्चर करने आएंगे, क्योंकि इस मैच में आर्चर राजस्थान के सबसे कम रन खर्च करने वाले गेंदबाज थे और उनका एक ओवर भी बचा था लेकिन यहां कप्तान रियान पराग ने संदीप शर्मा पर दांव खेला जो काम भी आया। उनके इस फैसले की जमकर तारीफ हो रही है।

संदीप ने आखिरी ओवर ने न सिर्फ 20 रन बनाए बल्कि एमएस धोनी का महत्वपूर्ण विकेट भी निकाला। इस मैच में संदीप शर्मा ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था, जबकि जोफ्रा आर्चर ने 3 ओवर में महज 13 रन खर्च किए थे।

हसरंगा और नीतीश राणा ने जीत में निभाई अहम भूमिका

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की जीत में बल्लेबाज नीतीश राणा और स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने अहम भूमिका निभाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए नीतीश राणा ने 36 गेंदों पर 81 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इसके बाद गेंदबाजी में हसरंगा ने जोर दिखाया। हसरंगा ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। इस मैच में नीतीश राणा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

और पढ़ें –

Exit mobile version