Home News RR vs GT: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स की लगातार दूसरी...

RR vs GT: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स की लगातार दूसरी बार डुबोई लुटिया, राशिद-हार्दिक ने अपने दमदार प्रदर्शन से बिखेरा जलवा

0
RR vs GT: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स की लगातार दूसरी बार डुबोई लुटिया, राशिद-हार्दिक ने अपने दमदार प्रदर्शन से बिखेरा जलवा

RR vs GT: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में सातवीं जीत हासिल कर ली है। उसने शुक्रवार (पांच मई) को राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही गुजरात ने राजस्थान से मिली पिछली हार का बदला भी ले लिया। उसके लिए इस मैच में गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज में मैच को समाप्त कर दिया। गुजरात ने 37 गेंद शेष रहते ही मैच को अपने नाम किया।

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। राजस्थान की टीम 17.5 ओवर में 118 रन पर सिमट गई। जवाब में गुजरात ने 13.5 ओवर में एक विकेट पर 119 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: Big News! मैच हारने के बाद कप्तान संजू सैमसन का चढ़ा पारा, इन प्लयेर को ठहराया मैच की हार का जिम्मेदार

सीजन में सातवीं जीत से गुजरात के अब 10 मैच में 14 अंक हो गए हैं। गुजरात की टीम सिर्फ तीन मुकाबलों में हारी है। दूसरी ओर, राजस्थान इस हार के बाद चौथे स्थान पर ही है। उसके 10 मैच में 10 अंक हैं। राजस्थान को पांच जीत और पांच हार मिली है।

साहा और गिल ने की शानदार शुरुआत

गुजरात ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की। ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 9.4 ओवर में 71 रन की साझेदारी की। शुभमन गिल 35 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए।

हार्दिक ने खेली ताबड़तोड़ पारी

गिल के आउट होने के बाद ऋद्धिमान ने कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर मैच को समाप्त किया। साहा ने 34 गेंद पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 41 रन बनाए। वहीं, हार्दिक 15 गेंद पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए।

नहीं चले राजस्थान के बल्लेबाज

राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। ट्रेंट बोल्ट ने 15, यशस्वी जायसवाल ने 14 और देवदत्त पडिक्कल ने 12 रन बनाए। इन चार बल्लेबाजों के अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।

गुजरात के गेंदबाजों ने किया कमाल

गुजरात के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। राशिद खान ने तीन और नूर अहमद ने दो विकेट लिए। मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और जोश लिटिल को एक-एक सफलता मिली। 118 रन जयपुर में राजस्थान का यह सबसे न्यूनतम स्कोर है।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023, Points Table : राजस्थान रॉयल्स को लगा तगड़ा झटका तो मुंबई और आरसीबी की हुई बल्ले-बल्ले, पॉइंट टेबल में हुआ बड़ा उलट फेर

Exit mobile version