Thursday, November 21, 2024
HomeNewsRR vs LSG, IPL 2023 Wednesday: संजू सैमसन की टिम को लगा...

RR vs LSG, IPL 2023 Wednesday: संजू सैमसन की टिम को लगा तगड़ा झटका 87 की ओपनिंग पार्टनरशिप के बावजूद इसलिए नहीं जीत पायी राजस्थान रॉयल्स, संजू सैमसन ने किया खुलासा

RR vs LSG, IPL 2023, Wednesday : संजू सैमसन की टिम को लगा तगड़ा झटका 87 की ओपनिंग पार्टनरशिप के बावजूद इसलिए नहीं जीत पायी राजस्थान रॉयल्स आपको बता दें कि, टीम को 87 रन की मजबूत ओपनिंग पार्टनरशिप मिली। इसके बाद कप्तान Sanju Samson और Shimron Hetmyer के जल्दी आउट होने के बाद बल्लेबाजी धीमी हो गई।

आईपीएल के 26वें मुकाबले को देख फैंस को थोड़ी हैरानी हुई। दरअसल, जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में रॉयल्स को 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम के सामने 155 रन का छोटा टार्गेट था, लेकिन रॉयल्स बिग्रेड घर में 6 विकेट खोकर महज 144 रन ही बना सकी। आरआर का ये हाल तब रहा, जब टीम को 87 रन की मजबूत ओपनिंग पार्टनरशिप मिली।

इसे भी पढ़ें – WTC Team of The Tournament: ऋषभ पंत समेत 3 भारतीय खूंखार खिलाड़ी बने WTC टीम ऑफ द टूर्नामेंट का हिस्सा

इसके बाद कप्तान संजू सैमसन और शिमरॉन हेटमायर के जल्दी आउट होने के बाद बल्लेबाजी धीमी हो गई। रियान पराग और देवदत्त पडिक्कल टीम को जीत नहीं दिला सके। वहीं ध्रुव जुरेल और रविचंद्रन अश्चिन को भी पराग के बाद बल्लेबाजी के लिए भेजा गया।

संजू सैमसन ने कहा इसे आसानी से जीता जा सकता था

इस हार के बाद कप्तान संजू सैमसन ने कहा-

हार के बाद यह अच्छी भावना नहीं है, लेकिन ठीक है। हमें जयपुर में पहला गेम जीतना अच्छा लगता। हम इससे सबक जरूर लेंगे और आगे बढ़ेंगे। हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन-अप के साथ यह चेजेबल स्कोर था, लेकिन LSG ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने परिस्थितियों का वास्तव में अच्छा उपयोग किया।

जायसवाल के आउट होने के बाद बड़ी साझेदारी की जरूरत थी

पिच के बारे में संजू ने कहा- व्यक्तिगत रूप से मैं कुछ इस तरह की उम्मीद कर रहा था। थोड़ा धीमे और नीचे विकेट की मुझे उम्मीद थी, लेकिन आपको कुछ स्मार्ट क्रिकेट खेलने की जरूरत है। हमने नौवें ओवर तक ऐसा ही किया। जायसवाल के आउट होने के ठीक बाद टीम को बड़ी साझेदारी की जरूरत थी। जब भी हमने कड़ी मेहनत करने की कोशिश की, मुझे लगता है कि हमने विकेट गंवा दिए। जिस तरह से वे गेंदबाजी कर रहे थे इस तरह के विकेट पर 5 ओवर में 50 रन थोड़ा कठिन है।

इसे भी पढ़ें – Airtel New Best plan: बार-बार नहीं सिर्फ एक बार, Airtel का ये प्लान कर देगा 365 दिनों की छुट्टी, जानिए क्या है प्लान प्राइस?

हम इससे सबक लेंगे

संजू ने आगे कहा-

अगर आप कोई खेल जीतते या हारते हैं, तो आप उससे सबक लेते हैं, यही इस खेल की खूबसूरती है। हम इससे सबक लेंगे। हमने उन्हें 150 तक सीमित करने के लिए काफी अच्छा काम किया। गेंदबाजी पक्ष में भी और बल्लेबाजी में भी बहुत सारे सबक हैं। हम काफी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं और सभी क्रिकेट के उस स्तर को जानते हैं जो हम खेल रहे हैं।

हमें आगे बढ़ना होगा और कुछ बेहतर क्रिकेट खेलना होगा। रॉयल्स की अच्छी शुरुआत के बावजूद लखनऊ ने गेम में वापसी की और RR को 144 रन पर सीमित कर दिया। आवेश खान ने लास्ट ओवर में बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने कुल 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

इसे भी पढ़ें – OnePlus’s New Smartphone: OnePlus ने लॉन्च किया 108MP कैमरा वाला का नया धाँसू स्मार्टफोन खरीदें सिर्फ 1,499 रुपये में, यहाँ देखें पूरी डिटेल्स

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments