Rituraj Gaikwad Century: महाराष्ट्र टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी में जमकर रन उगल रहा है. गायकवाड़ ने सौराष्ट्र के खिलाफ फाइनल मुकाबले में शानदार शतक जड़ दिया है. मौजूदा सीजन में इस ट्रॉफी में ऋतुराज का यह चौथा शतक है.
युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का बल्ला इनदिनों जमकर रन उगल रहा है. महाराष्ट्र के कप्तान ने सौराष्ट्र (Maharashtra vs Suarashtra) के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के फाइनल में शानदार शतक लगाया. गायकवाड़ का मौजूदा टूर्नामेंट में यह चौथा शतक है. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में डबल सेंचुरी जड़ी थी जबकि सेमीफाइनल में उनके बल्ले से शतक निकला था.
आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai SuperKings) की ओर से खेलने वाले ऋतुराज विजय हजारे ट्रॉफी में टीम की मोर्चे से अगुवाई करते हुए नजर आ रहे हैं. रन आउट होने से पहले उन्होंने फाइनल में 131 गेंदों पर 108 रन बनाए. 25 साल के इस उदीयमान खिलाड़ी ने मौजूदा टूर्नामेंट के 5 मैचों में 220.00 की औसत से कुल 660 रन बनाए. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 220 रन रहा.
Ruturaj Gaikwad 100 Moment in Vizay Hazare Trophy Final !!! His Celebration shows how frustrated he was & badly wanted this 100 !
Played 3 match in Knockouts…100 in all 3 ! Started very slow, but recovered well later ! Go on Rutu 🦁💛 pic.twitter.com/Hy6oLXfYvT
— Shantanu 🎶 (@Shantanu630) December 2, 2022
विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में ऋतुराज टॉप पर पहुंच गए हैं.
इसे भी पढ़े-
-
IND vs BAN: Big News! रोहित शर्मा और Virat Kohli सहित बांग्लादेश पहुंची भारतीय टीम… ढाका में इस खास अंदाज में किया स्वागत
-
Big News! BCCI ने केएल राहुल की पर्सनल लीव को किया अप्रूव, जनवरी में इस दिन करेंगे आथिया शेट्टी से शादी
-
Oneplus 10R 5G पर पायें धाकड़ डिस्काउंट अमेजन से, जानिए कैसे मिलेगा ऑफर का लाभ
-
Big Latest News! पाकिस्तानी दिग्गज ने संजू सैमसन के खिलाफ दिया बड़ा बयान कहा, ऋषभ पंत व्हाइट बॉल क्रिकेटर नहीं…,’