SA vs BAN Highlight : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम से रोमांच की अलग खुशबू फैलती नजर आ रही है. 9 जून को टीम इंडिया की रोमांचक जीत के चर्चे थमें नहीं थे कि एक बार फिर इस मैदान पर वही मंजर देखने को मिल गया. बांग्लादेश के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम उलटफेर से बाल-बाल बच गई.
SA vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम से रोमांच की अलग खुशबू फैलती नजर आ रही है. 9 जून को टीम इंडिया की रोमांचक जीत के चर्चे थमें नहीं थे कि एक बार फिर इस मैदान पर वही मंजर देखने को मिल गया. बांग्लादेश के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम उलटफेर से बाल-बाल बच गई. अफ्रीकी टीम ने टीम इंडिया के अंदाज में ही रोमांचक जीत दर्ज की, वहीं बांग्लादेश के प्लेयर 4 रन से करीबी मैच हारकर निराश नजर आए.
साउथ अफ्रीका की टीम इंडिया जैसी हालत
बांग्लादेश के खिलाफ साउथ अफ्रीका के कागजी आंकड़े शानदार हैं. लेकिन न्यूयॉर्क में बांग्लादेश के सामने प्रोटियाज टीम की हालत टीम इंडिया जैसी ही दिखी. पहले बैटिंग करने उतरी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. हालांकि, हेनरिक क्लासेन की 46 और डेविड मिलर की 29 रन की पारी की बदौलत टीम ने 6 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 113 रन लगाए. बांग्लादेश की तरफ से तंजीद हसन ने 3 जबकि तस्कीन अहमद ने 2 विकेट अपने नाम किए.
तौहिद हृदय बन गए रिजवान
114 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने शानदार अंदाज में साउथ अफ्रीका को टक्कर दी. टीम ने 50 रन पर अपने 4 बल्लेबाजों को खो दिया था. एक तरफ विकेटों की पतझड़ थी तो दूसरी तरफ तौहित हृदय बिल्कुल वैसे ही जमे हुए थे जैसे मानों मोहम्मद रिजवान. अकेले तौहिद ने अपनी बैटिंग से मैच में जान डाल दी. लेकिन फिर जो हुआ वह देखने लायक था.
रबाडा बन गए ‘बुमराह’
साउथ अफ्रीका ने मैच के अहम मोड़ पर बाजी पलट दी. स्टार गेंदबाज कगिसो रबाडा ने जसप्रीत बुमराह की तरह ब्रेक थ्रू दिला दिया. उन्होंने तोहिद हृदय को 37 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद बांग्लादेश के हाथ से मैच फिसलता नजर आया. अंत में साउथ अफ्रीका ने महज 4 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. इस टीम की तरफ से केशव महाराज ने 3 जबकि रबाडा और नॉर्खिया ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
इसे भी पढ़ें –
- 5 Smartphone Charging Tips : गैजेट्स को चार्ज करने की टेंशन खत्म! अपनाएं ये पांच जुगाड़
- Jio ने लांच किया 365 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान, प्राइम वीडियो बिल्कुल फ्री
- Banking New Update: क्या हर हफ्ते में 2 दिन होगी बैंकों की छुट्टी? जानें लेटेस्ट अपडेट