Sachin Tendulkar left Mumbai Indians : रोहित शर्मा को बाहर करते ही, सचिन तेंदुलकर ने छोड़ा मुंबई इंडियंस का साथ, इस खबर ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं। आज हम इसका सच उजागर करने वाले हैं कि ये कितना सच और कितना झूंठ हैं। आपको बता दें ये कारनामा रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाने के हुआ है। जोकि काफी हैरान कर देने वाला है। क्योंकि रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने के बाद सचिन तेंदुलकर ने भी मुंह मोड़ लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाकर सबको हैरान कर दिया. अब सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने के बाद सचिन तेंदुलकर ने भी मुंबई का साथ छोड़ दिया है.
Mumbai Indians latest News: सचिन तेंदुलकर ने छोड़ा मुंबई इंडियंस का साथ? आपको बता दें, बीते दिनों पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा का 10 साल का बतौर कप्तान सफर इसके साथ ही खत्म हो गया है. हार्दिक पांड्या को मुंबई ने आगामी आईपीएल(IPL 2023) सीजन से पहले टीम की कमान सौंपी गई. रोहित शर्मा(Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाए जाने के बाद सोशल मीडिया(social media) पर यह दावा किया जा रहा है कि टीम के मेंटोर सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) ने भी साथ छोड़ दिया है. क्या है इसके पीछे का सच?
क्या सचिन ने मुंबई इंडिंयस का छोड़ा साथ? ये आपका भी सवाल होगा।
आईपीएल(IPL) में मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) के लिए खेल चुके महान बल्लेबाजी सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) फिलहाल टीम की मेंटोर की भूमिका में हैं. सोशल मीडिया पर कुछ एकाउंट्स इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि रोहित के कप्तानी छोड़ने के बाद सचिन तेंदुलकर ने टीम का साथ छोड़ने का फैसला कर लिया है.
Read Also: IPL 2024 : मुंबई इंडियंस से टूटा फैंस का दिल, एक के बाद एक 4.50 लाख फॉलोअर्स हुए छूमंतर
बता दें कि यह दावा बिल्कुल सफेद झूठ है. न तो सचिन तेंदुलकर ने खुद इस बार की पुष्टि की है और ना ही फ्रेंचाइजी द्वारा इसको लेकर कोई अपडेट दिया गया है. यहां तक कि आईपीएल की तरफ से भी इसको लेकर पुष्टि नहीं की गई है. कुछ लोग इस फेक न्यूज को सोशल मीडिया के माध्यम से फैला रहे हैं.
2011 से टीम के साथ हैं मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर आईपीएल की शुरुआत से ही मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं. उन्होंने 2008 से 2011 आईपीएल सीजन तक टीम की कप्तानी की. आईपीएल 2012 से पहले उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. इसके बाद अगले दो सीजन वह टीम के लिए एक बल्लेबाज के रूप में खेले. 2013 में रोहित की कप्तानी मुंबई इंडियंस ने अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती. इस टूर्नामेंट के बाद उन्होंने चैंपियंस लीग फाइनल खेलकर टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया.
चैंपियंस लेग में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स पर खिताबी जीत दर्ज की थी. इसके बाद से सचिन मुंबई फ्रेंचाइजी के साथ किसी न किसी रूप से जुड़े हुए हैं. फिलहाल वह टीम के मेंटोर हैं. अभी तक सचिन तेंदुलकर की तरफ बाहर होने को लेकर कोई खास अपडेट नहीं दिया गया है।