Sam Constas vs Virat Kohli viral video : सैम कोंस्टास के पवेलियन जाते समय विराट कोहली ने धक्का मार दिया था जिसको लेकर विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच बहस हो गयी थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न में जारी है। दोनों टीमों के बीच मैच हो और खिलाड़ियों के बीच कुछ ना हो, ऐसा कम ही देखने को मिलता है। मैच के पहले दिन के पहले सेशन में ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आपस में भिड़ते दिखे। यहां भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली अपने कंधे से ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज और डेब्यूटेंट सैम कॉन्स्टस को हिट करते दिखे। ऐसा होने के बाद विवाद जन्म ले लेता है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
जानिए क्या कहता है आईसीसी का नियम?
विराट के इस एक्शन पर कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। कुछ तो उन पर बैन लगाने की मांग भी कर रहे हैं। इस पूरे मामले को अब आईसीसी रिव्यू करने वाली है। आईसीसी के नियमों के मुताबिक क्रिकेट में किसी भी तरह से फिजिकल होना पूरी तरह मना है। इस तरह की घटनाओं में शामिल खिलाड़ियों को लेवल 2 के तहत दोषी माना जाता है। आईसीसी की जांच में जिस किसी की भी गलती पाई गई, उसके तीन या चार डिमेरिट पॉइंट्स काटे जा सकते हैं।
Kohli and Konstas come together and make contact 👀#AUSvIND pic.twitter.com/adb09clEqd
— 7Cricket (@7Cricket) December 26, 2024
दोनों खिलाड़ियों के एक्शन-रिएक्शन से कम
इस मामले पर पूर्व टेस्ट अंपायर साइमन टफेल का भी बयान सामने आया है, जहां उन्होंने कहा कि मामले पर किसी बड़े एक्शन की गुंजाइश कम ही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह घटना पहली बार हुई है। दूसरी ओर, अगर आईसीसी दोनों खिलाड़ियों को लेवल एक का दोषी पाती है तो फिर उन पर मैच फीस का जुर्माना लगाया जा सकता है।
10वें ओवर में हो गया था बवाल
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई पारी का 10वां ओवर खत्म होते ही विराट सामने से चलकर आते हैं और सैम कॉन्स्टस को अपने कंधे से मारते हैं। कोहली के कंधे से मारते ही कोंस्टास उनके साथ उलझ जाते हैं और दोनों के बीच थोड़ी बहस देखने को मिलती है। दोनों खिलाड़ियों के बीच बातचीत ज्यादा बढ़ती, उससे पहले ही सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और अंपायर माइकल गफ ने मामले को पूरी तरह शांत करा दिया।