New leak report: नई लीक रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि One UI 5 अपडेट सबसे पहले गैलेक्सी S22 के लिए अक्टूबर महीने में पेश किया जाएगा. SuperRoader के टिप के मुताबिक सैमसंग OneUI 5 का स्टेबल वर्जन मिड-अक्टूबर में पेश किया जाएगा.
इसे भी पढ़े – सिर्फ 99 रुपये यहाँ करें खर्च Realme के साथ हर फोन पर पाएं 1000 रुपये की भारी छूट, यहाँ से मिलेगा डिस्काउंट
सैमसंग (Samsung) अगले वर्जन एंड्रॉयड 13 (Android 13) बेस्ड OS को बीटा वर्जन में टेस्टिंग कर रहा है. जोकि अभी वर्किंग में है , नई लीक रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि One UI 5 अपडेट सबसे पहले गैलेक्सी S22 के लिए अक्टूबर महीने में पेश किया जाएगा. SuperRoader के टिप के मुताबिक सैमसंग OneUI 5 का स्टेबल वर्जन मिड-अक्टूबर में पेश किया जाएगा.
इसे भी पढ़े – 5 हज़ार से भी सस्ता मिल रहा है 6000mAh बैटरी वाला Redmi Phone, 6GB RAM के साथ और इन धमाकेदार फीचर्स के साथ
टिप्सटर ने जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि इस अपडेट को 17 या 19 अक्टूबर को रिलीज़ किया जाएगा. हालांकि सैमसंग ने इस बारे में कोई कंफर्मेशन नहीं दी है.
लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि सैमसंग हर साल अक्टूबर में ही गैलेक्सी डिवाइस के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट पेश करता है. One UI 5 को लेकर पता चला है कि इससे डिज़ाइन में बदलाव होगा.
किन फोन को मिलेगा नया अपडेट? सपोर्ट करने वाले फोन की बात करें तो एंड्रॉयड 13 बेस्ट One UO 5 अपडेट सबसे पहले गैलेक्सी S22 सीरीज़ को मिलेगा. इस सीरीज में सैमसंग गैलेक्सी S22, सैमसंग गैलेक्सी S22 Plus और सैमसंग गैलेक्सी S22 Ultra शामिल हैं.
इसे भी पढ़े – Rahul Gandhi: Big News! राहुल गांधी को मिला इस बड़े नेता का साथ, कह डाली ये बड़ी बात
इसके बात उम्मीद है कि सैमसंग इस अपडेट को गैलेक्सी Note 20 सीरीज़ के लिए पेश करेगा, और फिर इसके बाद इसे गैलेक्सी Z Fold 4, Galaxy Z Flip 4, Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 को मिल सकता है. सैमसंग गैलेक्सी A यूज़र्स को भी ये अपडेट आने वाले समय में दिया जा सकता है. हालांकि अभी सैमसंग ने सपोर्टेड डिवाइस की लिस्ट जारी नहीं की है. लेकिन जल्द ही जारी करने की उम्मीद है