Galaxy A55 : सैमसंग का नया फोन Galaxy A55 जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। कंपनी ने अभी इस फोन की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। इसी बीच सैमसंग के इस अपकमिंग फोन को चीन की 3C ने इसे सर्टिफाइ कर दिया है। इस लिस्टिंग के अनुसार सैमसंग के इस फोन का मॉडल नंबर SM-A5560 है। इस लिस्टिंग में फोन की फास्ट चार्जिंग की भी डीटेल दी गई है। 3C के मुताबिक कंपनी इस फोन में 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग ऑफर करने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन भी बिना चार्जर ऑफर किया जाएगा।
कुछ दिन पहले आई लीक में कहा गया था कि यह गैलेक्सी A सीरीज का पहला फोन होगा, जो Exynos 1480 चिपसेट के साथ आएगा। यह मिड-रेंज सेगमेंट का पहला सीपीयू है जो AMD GPU (Xclipse 530 GPU) से लैस होगा। फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा दे सकती है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंच कैमरा दिया गया है। इसके बाकी फीचर भी गैलेक्सी A54 जैसे रहने की उम्मीद है।
सैमसंग गैलेक्सी A54 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह sAMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। कंपनी इस फोन में Mali G68 MP5 GPU के साथ Exynos 1380 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे ऑफर कर रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा।
वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OneUI 5.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई और ब्लूटूथ के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं।
Read Also: बम्पर ऑफर धमाका! Vivo के इन स्मार्टफोन पर पाइये 4000 का इंस्टेंट डिस्काउंट