Friday, November 22, 2024
HomeNewsSamsung Galaxy S23 FE 5G Review: पैसा वसूल Samsung का ये धाँसू...

Samsung Galaxy S23 FE 5G Review: पैसा वसूल Samsung का ये धाँसू फोन, कीमत 50 हजार से भी हुई कम

Samsung Galaxy S23 FE 5G Review: सैमसंग ने अपनी लेटेस्ट और प्रीमियम S23 सीरीज का FE वर्जन लॉन्च किया था। Samsung Galaxy S23 FE 5G को 49,999 रुपये में पेश किया गया है। इस फोन की कीमत कम है लेकिन फीचर्स काफी हद तक प्रीमियम हैं। इसे कुछ दिन तक इस्सेमाल करने के बाद हमारी राय इसके बारे में क्या है, चलिए जानते हैं।

Samsung Galaxy S23 FE 5G का डिजाइन और डिस्प्ले

हमारे पास जो वेरिएंट आया है वो मिंट कलर में है। ये कलर फोन की प्रीमियमनेस को और भी ज्यादा बढ़ा रहा है। फोन का डिजाइन तो पुराने S सीरीज वेरिएंट जैसा ही है। मिंट कलर में फोन काफी क्लासी और एलीगेंट नजर आया। फोन थोड़ा-सा बल्कि है और एजेज भी हाथ में लग रहे हैं। इसे एक हाथ से ऑपरेट करना आसान है। यह काफी स्लिपरी है तो इसके साथ हमेशा कवर लगाकर रखें वरना ये हाथ से फिसल सकता है। अगर गलती से भी फोन गिर जाए तो यह डैमेज हो सकता है। इससे आपका खर्चा बढ़ जाएगा। फोन बल्कि जरूर है लेकिन हाथ में पकड़ने पर फील एकदम प्रीमियम मिलेगी। यह फ्लैट सर्फेस पर वॉवल करता है क्योंकि इसके कैमरे ज्यादा उभरे हुए हैं।

बटन्स की बात करें तो राइट साइड पावर और वॉल्यूम बटन मौजूद है। सिम ट्रे ऊपर और नीचे टाइप-सी पोर्ट समेत स्पीकर ग्रिल मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर और सामने की तरफ पंच-होल कैमरा सेंसर मौजूद है।

डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह FHD+ Dynamic AMOLED 2X पैनल के साथ आता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2340 है। रिफ्रेश रेट की बात करें तो यह 120 हर्ट्ज है। यह एडेप्टिव रिफ्रेश रेट है जो कंपनी पहली बार दे रही है। ऐसे में कंटेंट के अनुसार, रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज से लेकर 120 हर्ट्ज तक अपने आप एडजस्ट हो जाएगा। फोन की वीडियो क्वालिटी की बात करें तो हमने कई वीडियोज फोन पर देखीं। सैमसंग हमेशा से ही डिस्प्ले को लेकर बेहतर करता आया है। इस फोन में भी कंपनी ने डिस्प्ले के मामले में बेहतर एक्सपीरियंस दिया है। वीडियो के कलर्स और डिटेलिंग एकदम एक्यूरेट हैं। ब्लैक सीन्स को क्लियरली देख पाना काफी आसान है।

इसमें 1450 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है जिससे फोन के डिस्प्ले को सनलाइट में क्लियर देखा जा सकता है। इसमें आई कम्फर्ट शील्ड दी गई है जो ब्लू लाइट को कम करती है। इससे कम रोशनी या अंधेरे की स्थिति में फोन के डिस्प्ले को देखने पर आंखों पर स्ट्रेस नहीं पड़ता है। कंपनी ने आई शील्ड को लेकर जो दावा किया है वो एकदम सही है। रात में फोन देखने पर आंखों पर बहुत ज्यादा स्ट्रेस नहीं पड़ता है।

Samsung Galaxy S23 FE 5G की परफॉर्मेंस:

फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 2200 प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन में रैम प्लस फीचर दिया गया है जिसके साथ फोन की रैम को वर्चुअली 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इस फोन की परफॉर्मेंस काफी अच्छी है। ऐप्स को स्विच करना बेहद स्मूद है। किसी ऐप को ओपन करना हो या फिर सोशल मीडिया स्क्रॉल करना हो, मल्टीटास्किंग एक्सपीरियंस एकदम बढ़िया रहेगा। इसमें हैवी टास्क भी आसानी से परफॉर्म किए जा सकते हैं और हैवी ऐप्स का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बैकग्राउंड में 15 से 20 ऐप चलने पर भी किसी तरह का कोई हैंग या लैग इश्यू नहीं आया।

OS की बात करें तो यह OneUI 5.1 पर आधारित एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। इसमें कस्टम स्किन जरूर दी गई है लेकिन बहुत ज्यादा प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स नहीं हैं। इनमें सैमसंग ऐप्स, नेटफ्लिक्स, फेसबुक, गूगल ऐप्स दी गई है। इसमें सैमसंग डेक्स उपलब्ध कराया गया है जिसके जरिए आप अपने फोन को पीसी से कनेक्ट कर सकते हैं। फोन को वायरलेसली भी कनेक्ट किया जा सकता है। साउंड की बात करें तो इसमें ड्यूल स्पीकर्स दिए गए हैं। इसकी स्टीरियो साउंड इसे एक परफेक्ट विकल्प बनाती है।

फोन में मोड्स और रूटीन्स का भी एक फीचर दिया है जिससे आप अपनी हेल्थ का पूरा ख्याल रख पाएंगे। इसमें स्लीप, एक्सरसाइज और रिलैक्स शामिल हैं। साथ ही आप इसमें जगह को भी सर्च कर पाएंगे जिससे आपके फोन की सेटिंग्स आपकी एक्टिविटी और स्थिति के हिसाब से बदल जाता है।

Samsung Galaxy S23 FE 5G ग्राफिक्स वाले गेम खेल खेलना बिल्कुल आसान

गेमिंग की बात करें तो हमने इसमें BGMI के साथ कुछ लो ग्राफिक्स वाले गेम खेले। दोनों ही तरह के गेम्स में एक्सपीरियंस काफी जबरदस्त रहा। BGMI को हाई ग्राफिक्स वाली सेटिंग पर खेलने में कोई दिक्कत नहीं हुई। हालांकि, अगर इसे मीडियम ग्राफिक्स पर खेला जाए तो ज्यादा स्मूद परफॉर्मेंस मिलेगी। इसके अलावा सबवे सफर, कैंडी क्रश समेत रेसिंग गेम्स को हाई-ग्राफिक्स सेटिंग पर खेला जा सकता है। फोन गेमिंग के दौरान थोड़ा हीट जरूर करता है लेकिन इसका वेपर कूलिंग सिस्टम कुछ ही सेकेंड्स में फोन को ठंडा कर देता है।

Samsung Galaxy S23 FE 5G का कैमरा:

फोन का कैमरा इसकी USP है क्योंकि इसमें सैमसंग एस23 का कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का हाई-रेजोल्यूशन लेंस है। दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और तीसरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। फोन से हमने दिन की रोशनी में कुछ फोटोज क्लिक की। इन फोटोज का क्वालिटी काफी अच्छी रही। सबसे पहले प्राइमरी सेंसर की बात करते हैं। इससे क्लिक की गई फोटोज में कलर्स और डिटेलिंग काफी एक्यूरेट रही। अल्ट्रावाइड एंगल की बात करें तो इससे भी काफी अच्छी फोटोज ली जा सकती हैं। इसमें कलर्स को एक्यूरेट मिलेंगे। लेकिन डिटेलिंग में थोड़ी बहुत कमी देखी जा सकती है।

टेलिफोटो लेंस की बात करें तो 3x जूम के साथ डिटेलिंग एक प्वाइंट तक ही एक्यूरेट मिलेगी। कलर्स ठीक-ठाक मिलेंगे। हालांकि, देखा जाए तो इस रेंज में यह सेंसर मिलना एक प्लस प्वाइंट है। पोट्रेट सेंसर की बात करें तो इसमें एज डिटेक्शन काफी अच्छा है और इसका बैकग्राउंड अच्छे से ब्लर हो जाता है। इसका ब्लर इफेक्ट काफी अच्छा लगता है। लो लाइट शॉट्स की बात करें तो इससे काफी अच्छी फोटोज ली जा सकती हैं। इसमें कलर्स वाइब्रेंट मिलते हैं। साथ ही डिटेलिंग भी काफी हद तक एक्यूरेट मिलती है।

Samsung Galaxy S23 FE 5G की बैटरी:

इस फोन में 4500mAh की बैटरी समेत 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। सबसे पहले चार्जिंग क्षमता की बात करते हैं। हमने कई चार्जर के साथ इसे चार्ज कर ट्राई किया। सैमसंग के 15W चार्जर के साथ यह 1 घंटे में फुल चार्ज होता है। ऐसे में हम आपको यही सलाह देते हैं कि आप अगर इस फोन को खरीदें को सैमसंग का ओरिजनल चार्जर ही खरीदें। बैटरी ड्यूरेबिलिटी की बात करें तो सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग से लेकर गेमिंग, कॉलिंग आदि के साथ इसकी बैटरी एक दिन तक चल सकती है।

फोन में IP68 रेटिंग दी गई है जिसके अनुसार फोन 30 मिनट तक 1.5 मीटर पानी के अंदर रह सकता है। इस रेटिंग के साथ यह बारिश के मौसम के लिए सही है। इससे आपका फोन भीगकर खराब नहीं होगा।

Samsung Galaxy S23 FE 5G कीमत:

सैमसंग गैलेक्सी S23 FE के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है। इस फोन को काफी कुछ अच्छा दिया गया है। फोन के डिस्प्ले से लेकर बैटरी लाइफ, डिजाइन, परफॉर्मेंस, IP रेटिंग तक यह एक फुल पैकेज स्मार्टफोन है। अगर आपका बजट इतना ही है तो आपके लिए यह फोन एक बेस्ट विकल्प साबित हो सकता है।

कैमरा 50 MP + 12 MP + 8 MP
डिस्प्ले 6.4 inches (16.31 cm)
परफॉर्मेंस Samsung Exynos 2200
रैम 8 GB
स्टोरेज 128 GB
बैटरी 4500 mAh
भारत में कीमत 59999

 

इसे भी पढ़ें –

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments