Home News Samsung Galaxy S25 Edge की लॉन्च डेट हुई लीक, जानिए लांच डेट,...

Samsung Galaxy S25 Edge की लॉन्च डेट हुई लीक, जानिए लांच डेट, कीमत और फीचर्स

0
Samsung Galaxy S25 Edge

Samsung Galaxy S25 Edge को लेकर जनवरी महीने से लगातार लीक्स सामने आ रही हैं। साउथ कोरियन टेक जायंट की तरफ से जनवरी महीने में Galaxy Unpacked इवेंट आयोजित किया गया था। इस इवेंट में सैमसंग ने अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Galaxy S25 5G को लॉन्च किया था। इस सीरीज में कंपनी ने तीन स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। इसी के साथ इवेंट के लास्ट में सैमसंग ने Samsung Galaxy S25 Edge का भी ऐलान किया था।

जनवरी में ऐलान के बाद से Samsung Galaxy S25 Edge को लेकर लगातार लीक्स सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यह सैमसंग की लेटेस्ट सीरीज का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा। इससे पहले इसको लेकर सामने आई लीक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ था कि कंपनी इसे अप्रैल के महीने में लॉन्च कर सकती है लेकिन अब लॉन्च डेट भी लीक हो चुकी है।

इस डेट को लॉन्च हो सकता है प्रीमियम स्मार्टफोन

सैमसंग के करोड़ों फैंस को बेसब्री के साथ Galaxy S25 Edge का इंतजार है। इसमें Galaxy S25 सीरीज की ही तरह दमदार फीचर्स और यूनिक डिजाइन मिल सकता है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट के मुताबिक साउथ कोरियन टेक जायंट Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन को 16 अप्रैल को लॉन्च कर सकती है। वहीं इसकी सेल मई 2025 के पहले सप्ताह से से शुरू होने की संभावना है।

लीक्स के मुताबिक भारती मार्केट और ग्लोबल मार्केट में यह स्मार्टफोन एक साथ दस्तक दे सकता है। इस फोन को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी शुरुआत में इसके सिर्फ 40,000 यूनिट्स को ही तैयार कर रही है और बाद में डिमांड बढ़ने पर प्रोडक्शन को बढ़ाया जाएगा।

Samsung Galaxy S25 Edge
Samsung Galaxy S25 Edge

फिलहाल अभी सैमसंग की तरफ से इसकी लॉन्चिंग और प्राइसिंग को लेकर किसी भी तरह के संकेत नहीं दिए गए हैं। लेकिन, माना जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को Samsung Galaxy S25 की कीमत पर ही लॉन्च कर सकती है। बता दें कि Galaxy S25 की कीमत भारतीय बाजार में 80,999 रुपये है।

Samsung Galaxy S25 Edge के संभावित फीचर्स

  • लीक्स के मुताबिक Samsung Galaxy S25 Edge को Galaxy S25 से हल्का तैयार किया जा सकता है।
  • अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.2 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है जिसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।
  • इस स्मार्टफोन में IP68 और IP69 रेटिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है।
  • स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 8 Elite SoC चिपसेट दिया जा सकता है।
  • Samsung Galaxy S25 Edge में 12GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिल सकती है।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 200+50 मेगापिक्सल का सेंसर होने की संभावना है।
  • Galaxy S25 Edge में 3900mAh की बैटरी दी जा सकती है।

और पढ़ें –

Exit mobile version