Home News Samsung की बोलती बंद करने आ गया , OnePlus Open स्मार्टफोन, मिलेंगे...

Samsung की बोलती बंद करने आ गया , OnePlus Open स्मार्टफोन, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स, चेक करें कीमत

0
Samsung has come to stop talking, OnePlus Open smartphone, will get amazing features, check price

OnePlus ने आखिरकार अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम OnePlus Open है. फोन को लॉन्च करने के लिए कंपनी ने एक बड़ा इवेंट आयोजित किया. वनप्लस अपने OnePlus Open के साथ फोल्डेबल मार्केट में उतर चुका है. फोन का डिजाइन काफी शानदार नजर आ रहा है. यह फोन सीधे-सीधे Samsung Galaxy Z Fold5 को टक्कर देगा. आइए जानते हैं OnePlus Open की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स…

OnePlus Open Colour Options

OnePlus Open को दो कलर ऑप्शन्स (Emerald Green और Voyager Black) में लॉन्च किया गया है. इस फोन का वजन भी 238 ग्राम है, जो काफी हल्का है. फोन की बॉडी को स्टेलनेंस स्टील, टाइटेनियम फ्रेम और कार्बन फाइबर से तैयार किया गया है. इसके अलावा पीछे की तरफ सर्कुलर कैमरा आइलैंड मिलता है, जो काफी अट्रैक्टिव लग रहा है. कैमरा आइलैंड में 3 कैमरा सेंसर्स मिलते हैं.

OnePlus Open Camera & Display

ट्रिपल कैमरा सेटअप में 48MP सोनी LYT-T808 Pixel सेंसर, 64MP टेलीफोटो कैमरा जो 3x जूम और 6x जूम सेटिंग के साथ आता है. कवर डिस्प्ले में 6.31-इंच का डिस्प्ले है और सामने आने पर इंटरनल डिस्प्ले में 7.82-इंच का डिस्प्ले है. दोनों पैनल्स की रिफ्रेश रेट 120Hz है और LTPO 3.0 टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं. डिस्प्ले की अधिकतम चमक भी 2,800 निट्स है.

OnePlus Open Battery

OnePlus Open स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है. यह 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है. डिवाइस की बैटरी 4,805 एमएएच की बैटरी है, जो 67W फास्ट चार्जिंग द्वारा समर्थित है. यानी फोन जल्दी फुल चार्ज होगा.

OnePlus Open Price

OnePlus Open के 16GB RAM+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,39,999 रुपये है. प्री-ऑर्डर बुकिंग आज यानी 19 अक्टूबर से शुरू हो गई है. ICICI बैंक से पेमेंट करने पर 5 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. वहीं जियो प्लस यूजर्स को 15 हजार रुपये के बेनिफिट्स मिलेंगे. फोन की ओपन सेल 27 अक्टूबर से शुरू होगी. सिलेक्टेड डिवाइसेस पर 8 हजार रुपये तक का ट्रेड इन बोनस मिलेगा.

 Read Also: Mumbai Indians: वर्ल्ड के बीच मुंबई इंडियंस ने बदल दिया कोच, 40 साल के इस दिग्गज संभालेगा टीम की जिम्मेदारी

Exit mobile version