सैमसंग ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी के इस लेटेस्ट हैंडसेट का नाम Samsung Galaxy M35 5G है। कंपनी ने इस फोन को मार्केट में गैलेक्सी M34 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया है। गैलेक्सी M35 5G में कई अपग्रेड किए गए हैं। इस फोन में आपको बड़ा डिस्प्ले, नया चिपसेट और स्टीरियो आउटपुट मिलेगा। नए फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का OIS मेन कैमरा ऑफर कर रही है। 8जीबी तक की रैम से लैस इस फोन में 6000mAh की बैटरी भी दी गई है। आइए डीटेल में जानते हैं सैमसंग के इस नए फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Features and specifications of Samsung Galaxy M35 5G
कंपनी इस फोन में 6.6 इंच का S-AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह फुल एचडी+ डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1000 निट्स का है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आया है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Exynos 1380 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए है।
Galaxy M35 5G
इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। फोन में ऑफर किया जा रहा मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन को सपोर्ट करता है।
Galaxy M35 5G बैटरी
सेल्फी के लिए सैमसंग के नए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी लगी है।
Galaxy M35 5G फास्ट चार्जिंग
यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के रिटेल बॉक्स में कंपनी चार्जर नहीं दे रही है। यूजर को चार्जर अलग से खरीदना होगा।
Galaxy M35 5G ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OneUI 6.1
ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OneUI 6.1 पर काम करता है। इस फोन को सैमसंग चार साल तक ओएस अपडेट और पांच साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगा। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Galaxy M35 5G
कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको ड्यूल सिम 5G और वाई-फाई 6 जैसे ऑप्शन मिलेंगे। फोन डार्क ब्लू, लाइट ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में आता है। इसे कंपनी ने अभी ब्राजील में लॉन्च किया है। इसकी कीमत करीब 525 डॉलर (करीब 43,600 रुपये) है। कंपनी आने वाले हफ्तों में इसे भारत में भी लॉन्च करेगी।
इसे भी पढ़ें –
- Bank FD Rate Change: इन 7 बैंकों ने बदली FD की ब्याज दरें, दे रहे हैं 9.1% का बंपर रिटर्न, चेक डिटेल्स
- Shoaib Malik vs Babar Azam : शोएब मलिक ने बात से मारा बाबर आजम के मुंह पर तमाचा कहा; “ये PSL नहीं, T20…..है”
- IPL 2024 Final 2024 : ट्रॉफी जीतने के बाद शाहरुख खान ने लगाया CSK.. CSK… का नारा; वजह जानकर फैंस हैरान, वीडियो वायरल