Samsung का नया फोन, मिलेगा 50MP का सेल्फी कैमरा दमदार प्रोसेसर के साथ सैमसंग ने अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है। बता दें, सैमसंग गैलेक्सी C55 लॉन्च से पहले ही ऑफलाइन स्टोर्स में पहुंच गया है। कंपनी इस फोन में शानदार स्टिच लेदर बैक पैनल ऑफर करने वाली है। यह फोन गैलेक्सी M55 का रीब्रैंडेड वर्जन होगा। इसमें कंपनी धांसू डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर भी देने वाली है।
Samsung का नया फोन लांच
सैमसंग एक के बाद एक अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। इसी बीच कंपनी की नई C सीरीज के फोन- Samsung Galaxy C55 ने लॉन्च से पहले ही ऑफलाइन स्टोर्स में पहुंच कर यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का मॉडल नंबर SM-C5560 है। हाल में इस फोन को TENAA और गीकबेंच पर भी देखा गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी गैलेक्सी C55 को इस महीने के आखिर तक सेल के लिए उपलब्ध करा देगी।ऑफलाइन स्टोर पर डिस्प्ले के लिए रखे गए फोन के फोटो सामने आए हैं।
गैलेक्सी M55 का रीब्रैंडेड वर्जन होगा
फोटो को देख कर कहा जा सकता है कि फोन कम से कम ब्लैक और ऑरेंज कलर ऑप्शन में जरूर लॉन्च होगा। फोटो में यह भी देखा जा सकता है कि कंपनी इस फोन के बैक पैनल पर स्टिच किया हुआ प्लेन लेदर डिजाइन ऑफर करने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी का यह अपकमिंग गैलेक्सी M55 का रीब्रैंडेड वर्जन होगा और इसे सेल के लिए कंपनी अमेजन इंडिया पर उपलब्ध कराएगी।
इन फीचर्स के साथ आ सकता है सैमसंग गैलेक्सी C55
रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह फुल एचडी+ डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देने वाली है।
50MP का सेल्फी कैमरा
इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल होगा। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है।
Samsung के नये फोन फोन में तगड़ी बैटरी
फोन में ऑफर की जाने वाली बैटरी 5000mAh की होगी, जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी इस फोन को सबसे पहले चीन में लॉन्च करेगी। कुछ चाइनीज टेक ब्लॉगर्स के अनुसार यह फोन 26 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है और इसकी सेल 28 अप्रैल से शुरू होगी। फोन की भारत में भी जल्द लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है।
इसे भी पढ़ें –
- OnePlus के इस धांसू फोन पर 6,009 रुपये का बंपर डिस्काउंट
- SBI Vs HDFC Bank FD: SBI और HDFC Bank सीनियर सिटीजन को FD पर दे रहे है तगड़ा ब्याज, यहं देखे डिटेल्स
- Good Morning thoughts: ‘सफलता वो नहीं होती जो’… जीवन किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के अपनाये ये thoughts