Sunday, November 24, 2024
HomeNewsSamsung ने लॉन्च किये दो धाँसू नये स्मार्टफोन, मिलेगी तगड़ी बैटरी और...

Samsung ने लॉन्च किये दो धाँसू नये स्मार्टफोन, मिलेगी तगड़ी बैटरी और पॉवरफुल कैमरा

Samsung ने लॉन्च किये दो धाँसू नये स्मार्टफोन, मिलेगी तगड़ी बैटरी और पॉवरफुल कैमरा के साथ खास फीचर्स और बहुत कुछ आपको बता दें, Samsung ने दो फोन (Galaxy A55 5G और Galaxy A35 5G) लॉन्च किए हैं. इन दोनों फोन में Vision Booster फीचर के साथ इतनी अच्छी डिस्प्ले है जो आसपास की रोशनी के हिसाब से खुद को एडजस्ट कर लेती है. आइए जानते हैं इन दोनों फोन में आपको क्या खास मिलने वाला है।

सैमसंग ने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं – Galaxy A55 5G और Galaxy A35 5G. ये दोनों फोन लेटेस्ट सुरक्षा फीचर्स जैसे Knox Vault के साथ आते हैं और इनके कैमरे भी काफी दमदार हैं, जो कि सैमसंग के प्रीमियम फोन से प्रेरित हैं. साथ ही, इन दोनों फोन में Vision Booster फीचर के साथ इतनी अच्छी डिस्प्ले है जो आसपास की रोशनी के हिसाब से खुद को एडजस्ट कर लेती है.

Samsung Electronics के मोबाइल बिजनेस के प्रेसिडेंट और हेड T.M रोह ने कहा कि, ‘Galaxy A सीरीज के साथ, हम अपनी नई टेक्नॉलजी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इनका फायदा उठा सकें. इस साल Galaxy A सीरीज में और भी कई नई चीज़ें लाने के लिए हम काफी उत्साहित हैं, जिनमें पहली बार Samsung Knox Vault को शामिल करना भी शामिल है.’

Samsung Galaxy A55 Specifications

Samsung Galaxy A55 5G में 6.6 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक है. यह फोन 161.1 x 77.4 x 8.2mm साइज का है और वजन करीबन 213 ग्राम है. फोन की कैमरे की बात करें तो, इसमें चार कैमरे हैं.

एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, एक 50MP का मेन कैमरा, जिसमें ऑटोफोकस (AF) और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) है, एक 5MP का मैक्रो कैमरा है.

एक 32MP का फ्रंट कैमरा, जो अच्छी सेल्फी लेने के लिए है. साथ ही, इस फोन में कई स्टोरेज ऑप्शन हैं.

आप 8GB या 12GB रैम के साथ 128GB या 256GB स्टोरेज वाला फोन चुन सकते हैं. फोन में एक दमदार 5,000mAh की बैटरी है जो पूरे दिन चलती रहेगी।

यह लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम और One UI 6.1 के साथ आता है. आपके डेटा की रक्षा के लिए इसमें Samsung Knox सिक्योरिटी भी है.

Galaxy A35 5G में 6.6 इंच की बड़ी और सुंदर डिस्प्ले है जो बहुत साफ और अच्छी तस्वीरें दिखाती है. इसकी खास टेक्नॉलजी इसे और भी बेहतर बनाती है. यह फोन देखने में काफी अच्छा है और पकड़ने में भी आरामदायक है. इसकी लंबाई 161.7cm, चौड़ाई 7.8cm और मोटाई 8.2mm है और वजन 209 ग्राम है. फोन की कैमरे की बात करें तो, इसमें चार कैमरे हैं. एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा.

एक 50MP का मेन कैमरा, जो ऑटोफोकस (AF) और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ बेहतरीन तस्वीरें लेता है. एक 5MP का मैक्रो कैमरा, जो पास की चीज़ों की बहुत ज्यादा डीटेल वाली तस्वीरें ले सकता है. एक 13MP का फ्रंट कैमरा, जो अच्छी सेल्फी लेने के लिए है. साथ ही, आप अपनी पसंद के अनुसार फोन की रैम और स्टोरेज चुन सकते हैं। इसमें 6GB या 8GB रैम के साथ 128GB या 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है.

फोन में एक दमदार 5,000mAh की बैटरी है जो पूरे दिन चलती रहेगी. यह लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम और One UI 6.1 के साथ आता है. आपके डेटा की रक्षा के लिए इसमें Samsung Knox सिक्योरिटी भी है.

 Read Also: IPL 2024 Latest Update, Mumbai Indians : आईपीएल शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस को लगा तगड़ा झटका, सूर्यकुमार का खेलना मुश्किल

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments