Samsung अपने लगभग सभी स्मार्टफोन्स को 2023 में लॉन्च कर चुका है. आने वाले कुछ महीनों में कंपनी कथितौर पर नए फोन्स को लॉन्च नहीं करेगी. कंपनी अब अगले साल आने वाले कुछ फोन्स पर कामक कर रही है. उनमें से एक है Samsung Galaxy A25, जिसके बारे में जानकारियां अभी से आना शुरू हो गई हैं. इस फोन के 3D CAD Renders कुछ महीने पहले ही लीक हुए थे. अब फोन के कैमरा स्पेक्स सामने आ गए हैं….
Samsung Galaxy A25 Camera Leak
Galaxy A25 की ये नई जानकारी GalaxyClub से आई है. यहां पर रियर और सामने के कैमरे का पता चला है. सोर्स की मानें तो फोन में पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा. वहीं सामने की तरफ 13MP का सेल्फी कैमरा होगा. यानी फोन में प्राइमरी और सेल्फी कैमरा मिलने वाले हैं. लेकिन अभी तक सेकंडरी सेंसर के बारे में पता नहीं चल पाया है.
आएगा 5जी वेरिएंट में
मॉडल नंबर SM-A256E के साथ फोन को देखा गया है, यानी फोन का एक ही वर्जन डेवलपमेंट में है. सूत्रों ने सजेस्ट किया है कि यह 5जी वर्जन हो सकता है. हो सकता है कि आने वाले वर्जन पाइपलाइन में हो सकते हैं.
लॉन्च होने में है समय
लेकिन इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लॉन्च होने में अभी थोड़ा समय है. ऑफिशियल अनाउंसमेंट के पहले इसको मल्टीपल सर्टिफिकेशन एजेंसीज के जरिए कई चीजें पता चल जाएंगी.
Read Also: UP Police Recruitment : यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, फटाफट चेक करें डिटेल्स