Sanju Samson Century: साउथ अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 सीरीज का शानदार आगाज किया है. डरबन में खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 61 रनों से करारी शिकस्त दी है. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत की जीत में संजू सैमसन का शतक सबसे अहम भूमिका रहा. उन्होंने महज 50 गेंदों में 107 रनों की धमाकेदार पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए.
सैमसन ने लगाए 10 छक्के
सैमसन की इस पारी में 7 चौके और 10 छक्के शामिल थे. सैमसन के इस शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 202 रन बनाए. भारतीय गेंदबाजों ने भी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को जमने नहीं दिया. वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया. आवेश खान ने 2 और अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट लिया.
सैमसन ने रचा इतिहास
सैमसन ने अपने इंटरनेशनल टी20 करियर में लगातार दूसरा शतक लगाया. उन्होंने 12 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में 111 रन की पारी खेली थी. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरी लगाकर इतिहास रच दिया. वह टी20 इंटरनेशनल में लगातार 2 शतक लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए. ओवरऑल रिकॉर्ड देखें तो वह ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले 2022 में फ्रांस के गुस्तव मैकॉन, साउथ अफ्रीका के राइली रूसो और 2023 में इंग्लैंड के फिलिप सॉल्ट ने ऐसा किया था.
सूर्यकुमार का रिकॉर्ड तोड़ा
सैमसन ने 47 गेंद पर अपना शतक पूरा कर लिया. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. सूर्यकुमार ने 14 दिसंबर 2023 को जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 55 गेंद पर शतक ठोका था. अब सैमसन ने अपने कप्तान को पीछे छोड़ दिया.
पंत और धोनी से आगे निकले सैमसन
सैमसन टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 50 या उससे अधिक रन की पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए. उन्होंने तीसरी बार 50+ स्कोर बनाया है. ऋषभ पंत ने 54 पारियों में 2 और महेंद्र सिंह धोनी ने 85 पारियों में 2 बार ऐसा किया है. सैमसन ने ईशान किशन और केएल राहुल की बराबरी कर ली. राहुल ने 8 पारियों में 3 बार और किशन ने 16 पारियों में 3 बार 50+ स्कोर बनाया है.
Read Also:
- Sanju Samson : संजू सैमसन ने डरबन में लगाया विस्फोटक शतक, साउथ अफ्रीका पस्त
- iPhone 15 की कीमत हुई लगभग आधी, जल्दी करें ऑर्डर
- जानिए बालों को डैमेज से बचाने में कैसे काम आता है कंडीशनर?
- Oppo जल्द ही ला रहा नया सबसे धांसू फोन मिलेगा जबरदस्त नया कैमरा