भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। वें कभी अपने पिता सचिन तेंदुलकर के साथ कहीं कुछ गतिविधि करने के कारण सुर्खियां बटोरती हैं तो कभी उनका नाम भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ नाम जोड़ा जाता है, जिसके कारण वह सुर्खियों में रहती हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी
सारा अब एक बार फिर सुर्खियों में आई हैं। इस बार वह अपनी सोशल मीडिया पर स्टोरी के कारण सुर्खियों में आई हैं। दरअसल सारा तेंदुलकर ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। जहां मेडिकल स्टूडेंट रही सारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अपने नोट्स का एक पेज शेयर किया है। इस पेज में उन्होंने लाल रक्त कोशिका (RBC) के जगह पर RCB यानि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लिखा है.
इसे भी पढ़ें – IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंटस में नजर आयेगा क्रिस गेल जैसा तगड़ा बिग हिटर, खड़े-खड़े लगा देता है बड़े-बड़े हिट
मैंने गलती से कई बार RBC की जगह RCB लिख दिया है.
इसके बाद सारा ने सिर पर हाथ मारने वाला इमोजी भी लगाया है। हालांकि ये सारा तेंदुलकर की गलती है, लेकिन ये क्रिकेट से उनके लगाव को भी दिखाता है।
हालांकि आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब वह सारा का क्रिकेट के प्रति प्रेम देखने को मिला है। वह कई बार अपने पिता के साथ मैदान पर क्रिकेट मैच देखना आया करती है। इसके अलावा कई बार वें अपने पिता की बल्लेबाजी को भी देखने को भी आया करती थी। सारा को बचपन से क्रिकेट से काफी लगाव है।
लंदन में कर रही हैं पढ़ाई
वहीं अगर हम सारा तेंदुलकर की बात करें तो उन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई मुंबई में पूरी की थी। इसके बाद वे अपनी आगे पढ़ाई करने के लिए लंदन रवाना हो गई थी। जहां वें लंदन के किसी काॅलेज में मेडिकल की पढाई अर रही है। वें सोशल मीडिया पर अक्सर अपने काॅलेज की तस्वीरें शेयर करती है।
वही आपको बता दें कि सारा तेंदुलकर का नाम युवा क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ भी जोड़ा जाता है। कुछ समय पहले दोनों के साथ दिखने की भी खबरें आयी थी। इसके अलावा दोनों ने कई बार एक-दूसरे के फोटो पर कमेंट भी किए थे। हालांकि कुछ समय बाद दोनों के अलग होने खी खबरें आ गईं थी।
इसे भी पढ़ें – 39,000 रूपये वाला झक्कास Realme का स्मार्टफोन खरीदें सिर्फ 8 हजार में, ग्राहक बोले “वाह भाई वाह”