Home News सरफराज खान के शॉट सेलेक्शन में कर दी थी ये गलती जिसे...

सरफराज खान के शॉट सेलेक्शन में कर दी थी ये गलती जिसे देख कमेंट्री के दौरान ही आगबबूला हो गए थे गावस्कर

0

Sunil Gavaskar Statement: भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट के दूसरे दिन सरफराज खान के शॉट सेलेक्शन से काफी नाराज दिखाई दिए. सरफराज खान के पास धर्मशाला में जारी पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन बड़ी पारी खेलने का मौका था, लेकिन उन्होंने इसे गंवा दिया. भारत की पहली पारी के दौरान सरफराज खान 60 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हुए. सरफराज खान की पारी में 8 चौके और एक छक्का शामिल रहा.

सरफराज खान के शॉट सेलेक्शन से नाराज हुए गावस्कर

सरफराज खान पहली पारी के दौरान अच्छे टच में नजर आ रहे थे और उनके पास शतक जड़ने का भी मौका था, लेकिन वह इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की गेंद पर जो रूट को कैच थमा बैठे. सरफराज खान ने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया. सरफराज खान के इस तरह आउट होने के तरीके से सुनील गावस्कर नाखुश नजर आए हैं. सरफराज खान धर्मशाला टेस्ट के दूसरे दिन टी-ब्रेक के बाद पहली गेंद पर कट शॉट खेलने के चक्कर में जो रूट को स्लिप में कैच थमा बैठे.

गावस्कर ने लगाई सरफराज की क्लास

सुनील गावस्कर ने जियो सिनेमा पर कमेंट्री के दौरान कहा, ‘गेंद ऊपर पिच हुई थी. यह गेंद इस तरह का शॉट खेलने के लिए उतनी शॉर्ट नहीं थी. वह उस गेंद पर शॉट खेलने गए और उन्होंने इसकी कीमत चुकाई. मेरा मतलब है कि आप टी-ब्रेक के बाद पहली गेंद खेल रहे हैं तो खुद को थोड़ा सेट होने का वक्त दें. डॉन ब्रैडमैन ने मुझे कहा था कि हर गेंद का सामना करते हुए मुझे ये लगता है कि मैं 0 पर हूं. भले ही मैं 200 पर हूं. और सरफराज सेशन की पहली ही गेंद पर ऐसा शॉट खेल रहे हैं.’

धर्मशाला टेस्ट में भारत मजबूत

कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतकों की मदद से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को आखिरी सेशन में विकेट जल्दी गिरने के बावजूद अपनी स्थिति मजबूत करते हुए आठ विकेट पर 473 रन बना लिए. भारत ने आखिरी सेशन में 97 रन के भीतर पांच विकेट गंवाए. इससे पहले रोहित (162 गेंद में 103 रन) और गिल (150 गेंद में 110 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 244 गेंदों में 171 रन जोड़े. पहला टेस्ट खेल रहे देवदत्त पड्डिकल ने 103 गेंद में 65 रन बनाए जबकि सरफराज खान ने 60 गेंद में 56 रन बनाने के बाद चाय के बाद पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया. भारत ने एक विकेट पर 135 रन से आगे खेलते हुए दूसरे दिन के आखिर में 255 रन की बढ़त बना ली.

 Raed Also: How to Connect Smart Tv with Mobile Hotspot : Smart TV को मोबाइल हॉटस्पॉट से कैसे कनेक्ट करें, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस

Exit mobile version