SBI Scheme: एसबीआई के मुताबिक डिपॉजिटर्स को एकमुश्त राशि जमा करने पर उसे समान मासिक किस्तों (EMI) में मूलधन के साथ ब्याज के रूप में हर महीने कमाई होती है.
SBI Scheme: देश के सबसे बड़े बैंक SBI कस्टमर्स को एक खास स्कीम ऑफर करता है. इसमें एकमुश्त पैसा जमा करने पर हर महीने ब्याज के साथ गारंटीड कमाई होती है. ये स्कीम है SBI एन्युटी डिपॉजिट स्कीम (SBI Annuity Deposit Scheme). एसबीआई के मुताबिक डिपॉजिटर्स को एकमुश्त राशि जमा करने पर उसे समान मासिक किस्तों (EMI) में मूलधन के साथ ब्याज के रूप में हर महीने कमाई होती है. ब्याज की कैलकुलेशन अकाउंट में बची रकम पर हर तिमाही कम्पाउंडिंग के आधार पर की जाती है.
SBI के FDs की तरह मिलता है ब्याज
SBI की वेबसाइट के मुताबिक, SBI एन्युटी डिपॉजिट स्कीम में 36, 60, 84 या 120 महीने के लिए जमा कर सकते हैं. SBI की सभी ब्रांच में यह स्कीम उपलब्ध है. इसमें जितना चाहें जमा कर सकते हैं. हालांकि, मिनिमम डिपॉजिट कम से कम 1000 रुपये रुपये मंथली एन्यूटी के हिसाब से करना होगा. स्कीम पर मिलने वाले ब्याज की बात करें, तो SBI के टर्म डिपॉजिट यानी एफडी (Fixed Deposit) पर मिलने वाला ब्याज इस स्कीम के कस्टमर्स को भी मिलता है.
सबसे से पहले प्री-क्लोजर कब होगा
SBI Annuity Deposit Scheme में जमाकर्ता की मृत्यु की होने पर समय से पहले स्कीम क्लोज करा सकते हैं. इसके अलावा 15 लाख रुपये तक डिपॉजिट पर भी प्रीमैच्योर पेमेंट भी किया जा सकेगा. हालांकि इसमें प्री-मैच्योर पेनल्टी देनी पड़ती है. पेनल्टी की दर बैंक की एफडी पर लगने वाले रेट पर ली जाती है. इस अकांउट की सिंगल या ज्वाइंट होल्डिंग हो सकती है. SBI की इस स्कीम में जरूरत पर एन्यूटी के बैलेंस अमाउंट के 75 फीसदी तक की रकम का ओवरड्राफ्ट/कर्ज मिल सकता है.
टैक्स देनदारी का रखें ध्यान
SBI Annuity Deposit Scheme में एन्यूटी पेमेंट डिपॉजिट के अगले महीने निर्धारित तारीख से किया जाएगा. अगर किसी महीने वह तारीख (29, 30 और 31) नहीं है, तो उसके अगले महीने के एक तारीख को एन्यूटी मिलेगी. एन्यूटी का भुगतान TDS (टैक्स डिडकशन एट सोर्स) काटकर लिंक्ड सेविंग्स अकाउंट या करंट अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा.
स्कीम में इंडिविजुअल नॉमिनेशन की सुविधा उपलब्ध है. कस्टमर को यूनिवर्सल पासबुक भी जारी किया जाएगा. स्कीम के अकाउंट को बैंक की एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर कराया जा सकता है.
(नोट: SBI की ऑफिशियल वेबसाइट से स्कीम की डीटेल ली गई है.)
इसे भी पढ़े-
- 7th Pay Commission DA Hike: इस दिन आयेगा DA Hike पर सबसे बड़ा फैसला, केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेंगे ये बड़े तोहफे, जल्दी देखे अपडेट
- लूट लो! iPhone 15 पर सीधे 6 हजार का धुंआधार डिस्काउंट, देखें डिटेल्स
- Bullet Train in India: बड़ी खबर! रेलवे खुद बनायेगा बुलेट ट्रेन, ये रहेगा रूट, देखे अपडेट