Monday, July 1, 2024
HomeFinanceSBI vs HDFC Bank बैंक में ₹10 लाख की एफडी पर 5...

SBI vs HDFC Bank बैंक में ₹10 लाख की एफडी पर 5 साल में आपको कहां ज्यादा रिटर्न मिलेगा? चेक कैलकुलेशन

SBI vs HDFC bank FD Rates 2024: जानते हैं, SBI और HDFC Bank में 5 साल के लिए 10 लाख रुपये की FD पर रेगुलर और सीनियर सिटीजन को कहां ज्‍यादा कमाई होगी.

SBI vs HDFC bank FD Rates 2024: देश में टर्म डिपॉजिट या फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (TDs/FDs) निवेश का एक पॉपुलर और पारंपरिक ऑप्शन है. हाल ही में SBI, HDFC समेत कुछ बैंकों ने चुनिंदा मैच्योरिटी वाली जमा पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. जैसेकि HDFC Bank ने 3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल तक की FD पर ब्याज दर को 20 बेसिक प्वाइंट (0.20%) इजाफा किया है. इसी तरह SBI ने 46 दिन से लेकर 1 साल तक के जमा पर ब्याज दरें बढ़ाई थीं. आइए जानते हैं, SBI और HDFC Bank में 5 साल के लिए 10 लाख रुपये की FD पर रेगुलर और सीनियर सिटीजन को कहां ज्‍यादा कमाई होगी.

SBI FD rates 2024: ₹10 लाख पर 5 साल में कितनी कमाई

  • SBI में 5 साल की FD पर रेगुलर कस्‍टमर को सालाना 6.5 फीसदी ब्‍याज दे रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यह दरें 7.50 फीसदी हैं. 15 मई 2023 से 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर बैंक की नई ब्याज दरें लागू हैं.
  • SBI FD Calculator के मुताबिक, रेगुलर कस्‍टमर को 10 लाख रुपये की FD पर 5 साल में कुल 13,80,419 रुपये मिलेंगे. इसमें ब्‍याज से 3,80,419 रुपये की कमाई होगी.
  • वहीं, सीनियर सिटीजन को 10 लाख रुपये जमा करने पर 5 साल में कुल 14,49,948 रुपये मिलेंगे. इसमें ब्‍याज से 4,49,948 रुपये की कमाई होगी.

HDFC Bank FD rates 2024: ₹10 लाख पर 5 साल में कितनी कमाई

  • HDFC Bank रेगुलर कस्‍टमर को 5 साल की FD पर सालाना 7.20 फीसदी ब्‍याज दे रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यह दरें 7.70 फीसदी हैं. ये ब्‍याज दरें 10 जून 2024 से 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर लागू हैं.
  • HDFC FD Calculator के मुताबिक, रेगुलर कस्‍टमर को 10 लाख की FD पर 5 साल कुल 14,28,747 रुपये मिलेंगे. इसमें ब्‍याज से 4,28,747 रुपये की कमाई होगी.
  • वहीं, सीनियर सिटीजन को 10 लाख रुपये जमा करने पर 5 साल में कुल 14,64,247 रुपये मिलेंगे. इसमें ब्‍याज से 4,64,247 रुपये की कमाई होगी.

Tax Benefits: 80C में ₹1.5 लाख तक डिडक्‍शन

बैंक में 5 साल की FDs पर सेक्‍शन 80C के अंतर्गत एक वित्त वर्ष में 1.50 लाख रुपये तक टैक्स डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं. यह क्लेम ओल्ड टैक्स रिजीम में ही किया जा सकता है. 5 साल की FDs में 5 साल का लॉक इन पीरियड होता है. यह अवधि 10 साल तक बढ़ सकती है.

इनकम टैक्‍स नियम के मुताबिक, हालांकि, FD से मिलने वाला ब्‍याज टैक्‍सेबल होता है. अगर FD/TD पर एक वित्‍त वर्ष में मिलने वाला ब्‍याज 40,000 रुपये से ज्‍यादा है, तो TDS (टैक्‍स डिडक्‍शन एट सोर्स) कटता है. सीनियर सिटीजंस के लिए यह लिमिट 50,000 रुपये है. अगर किसी व्यक्ति की इनकम टैक्सेबल लिमिट से कम है, तो वह फॉर्म 15G और 15H भरकर बैंक को FD/TD पर कर TDS कटौती न करने रिक्वेस्ट करना होगा.

इसे भी पढ़े-
Sunil kumar
Sunil kumar
Sunil Sharma has 3 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @ informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments