Home Education School Holiday April 2024: स्कूली छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर,...

School Holiday April 2024: स्कूली छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर, अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, देखें छुट्टियों की लिस्ट

0
School Holiday April 2024: स्कूली छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर, अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, देखें छुट्टियों की लिस्ट

School Holiday April 2024: देशभर के ज्यादातर स्कूलों में अप्रैल से नए सेशन की शुरुआत होती है. नई क्लास में जाने के साथ ही स्टूडेंट्स हॉलिडे कैलेंडर भी चेक करने लगते हैं. अप्रैल में भी स्टूडेंट्स पर पढ़ाई का बोझ नहीं पड़ेगा. कुछ दिनों के ब्रेक के साथ वह नए सेशन में खुद को एडजस्ट कर सकते हैं.

School Holidays April 2024 List: फरवरी- मार्च में फाइनल एग्जाम खत्म हो जाने के बाद अप्रैल से नए सेशन की शुरुआत की जाती है. 1-2 हफ्ते की छुट्टी के बाद कुछ स्टूडेंट्स को पढ़ाई के माहौल में एडजस्ट करने में थोड़ी दिक्कत महसूस होती है. ऐसे में वह छुट्टियों की लिस्ट और समर वेकेशन का इंतजार करने लग जाते हैं. अप्रैल में नए सेशन की शुरुआत के साथ ही कुछ दिनों का ब्रेक भी मिलेगा. कुछ ऐसे खास पर्व हैं, जिन पर देशभर के ज्यादातर स्कूल बंद रहते हैं.

School Holiday April 2024: अप्रैल में स्कूल कब बंद रहेंगे, यह काफी हद तक आपके स्कूल या राज्य पर भी निर्भर करता है (School Holidays in April 2024). कुछ ऐसे त्योहार होते हैं, जो किन्हीं विशेष राज्यों में ही मनाए जाते हैं. बच्चे पढ़ाई में कितने भी होशियार हों, उन्हें अपनी छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार रहता है (Schools Closed in April 2024). अगर आप भी अप्रैल में कहीं घूमने-फिरने या यूंही ब्रेक का प्लान बना रहे हैं तो जानिए इस महीने स्कूल-कॉलेज कितने दिन बंद रहेंगे और क्या कोई लॉन्ग वीकेंड भी मिलेगा या नहीं.

School Holiday April 2024: अप्रैल के त्योहारों की लिस्ट

साल 2024 का चौथा महीना उत्तर भारत व कई अन्य राज्यों में गर्मी और बारिश का मिला-जुला मौसम लेकर आया है. इस साल अप्रैल में कुछ ऐसे त्योहार मनाए जाएंगे, जिनका सभी को इंतजार रहता है. जानिए उन त्योहारों पर आपकी छुट्टी रहेगी या नहीं.

तारीख त्योहार दिन
9 अप्रैल, 2024 चैत्र नवरात्रि मंगलवार
11 अप्रैल, 2024 ईद-उल-फितर (Eid-Ul-Fitar Date) गुरुवार
13 अप्रैल, 2024 बैसाखी शनिवार
14 अप्रैल, 2024 अंबेडकर जयंती रविवार
17 अप्रैल, 2024 राम नवमी बुधवार
21 अप्रैल, 2024 महावीर जयंती रविवार

 

School Holiday April 2024: कंफर्म नहीं है ईद की डेट

अप्रैल में मनाई जाने वाली ईद-उल-फितर की तारीख फिलहाल निश्चित नहीं है. दरअसल, ईद की तारीख चंद्रमा के हिसाब से तय की जाती है. इस कैलेंडर के हिसाब से ईद गुरुवार को है, लेकिन अगर एक रात पहले चांद नजर नहीं आता है तो ईद की तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है. तब ईद 12 अप्रैल, शुक्रवार को मनाई जाएगी. अगर ऐसा होता है तो आप अप्रैल में एक लॉन्ग वीकेंड का लुत्फ उठा सकते हैं (Long Weekend in April 2024). कुछ त्योहार रविवार को हैं, जिनकी वजह से 1 छुट्टी बेकार जा सकती है.

इसे भी पढ़े: 

Exit mobile version