Home News भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा T20I आज, आज ही अंडर-19 एशिया कप...

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा T20I आज, आज ही अंडर-19 एशिया कप में टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मैच

0
Second T20I between India and South Africa today, a do or die match for Team India in the Under-19 Asia Cup.

Latest Cricket News Live Updates: आपको बता दें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच है. वहीं, अंडर-19 एशिया कप में दो मैच होने हैं. भारतीय टीम नेपाल के खिलाफ करो या मारो मैच में उतरेगी. दूसरे मैच में अफगानिस्तान और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के लिए भी होगा करो-मरो का मैच

Today Cricket News Live: पहला मैच बारिश के चलते धुलने के बाद आज टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी. यह मैच गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में आज में होगा. सूर्यकुमार यादव इस दौरे पर पहली बार टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. अंडर-19 एशिया कप में भी आज भारत की भिड़ंत है. टीम के लिए यह करो या मरो मैच नेपाल के खिलाफ होना है. इस टूर्नामेंट में आज दूसरा मैच अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच होना है. वहीं, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला प्रैक्टिस टेस्ट मैच भी जारी है. पहले दिन का खेल बारिश के चलते नहीं हो पाया था. क्रिकेट और खेल की तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिए इस लाइव ब्लॉग के साथ…

IPL 2024 Auction List: आईपीएल 2024 ऑक्शन में 333 प्लेयर्स पर लगेगी बोली

आईपीएल के आगामी सीजन के लिए ऑक्शन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट का ऐलान हो चुका है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की 19 दिसंबर को दुबई में होने वाले ऑक्शन में 77 स्थान के लिए कुल 333 खिलाड़ी शामिल होंगे. इसमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ियों का नाम है. 333 में से 116 कैप्ड और 215 उनकैप्ड प्लेयर्स हैं.

IND vs SA, 2nd T20I: सेंट जॉर्ज पार्क मैदान के T20I रिकॉर्ड

गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क मैदान पर अभी तक तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से दो साउथ अफ्रीका ने जीते हैं. वहीं, एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 179 रन है, जो साउथ अफ्रीका ने ही बनाया था. वहीं सबसे कम स्कोर 58 रन है. यह भी साउथ अफ्रीका के ही नाम है. इस मैदान पर आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 2020 में खेला गया था. उस मैच में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 12 रन से हराया था.

IND vs SA: दूसरे T20I की पिच रिपोर्ट

गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क मैदान की पिच हमेशा से ही गेंदबाजों के लिए मददगार रही है. इस पिच पर तेज गेंदबाज खतरनाक साबित होते हैं. वहीं, इस पिच पर बल्लेबाजी करने में अच्छी खासी परेशानी होती है. इस वजह से इस मैदान पर टारगेट चेज करना आसान नहीं होता है. टारगेट चेज करते हुए इस मैदान पर एक बार ही टीम जीत दर्ज करने में कामयाब हुई है.

India vs Nepal: अंडर-19 एशिया कप में भारत के लिए करो-मरो मैच

अंडर 19 एशिया कप में टीम इंडिया के सामने आज नेपाल की टीम होगी. यह भारत के लिए करो या मरो मैच है. भारत को यह मैच टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर हाल में जीतना होगा. अगर इस मैच में भारत को हार मिलती है तो टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. वहीं, आज का दूसरा मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच है. भारतीय टीम इस मैच में पाकिस्तान की जीत की दुआ करेगी, क्योंकि अगर अफगानिस्तान जीत जाता है तो भारत की नेपाल पर जीत के साथ दोनों टीमों के 4-4 अंक हो जाएंगे और बात रन-रेट पर आ जाएगी, लेकिन इससे पहले भारत को नेपाल पर जीत दर्ज करनी होगी.

IND vs SA, 2nd T20I Weather: बारिश की भेंट चढ़ सकता है दूसरा T20I

गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाने वाला भारत-साउथ अफ्रीका दूसरा टी20 भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है. ऐसा हम नहीं बल्कि लेटेस्ट मौसम रिपोर्ट कह रही है. वेदर डॉट कॉम के मुताबिक, मैच के दिन गकेबरहा में बारिश होने की 70% संभावना है. हालांकि, मैच के समय इसकी कम आशंका है. मैच स्थानीय समयानुसार शाम 5:00 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे) शुरू होगा. उस समय संभावना कम होकर 23-34% रहने की उम्मीद है.

 Read Also: Samsung जल्द ही लॉन्च करने वाला है कम कीमत में धाँसू स्मार्टफोन, लांच से पहले फीचर्स हुए लीक

Exit mobile version