Home Sports सहवाग ने 42 चौके, 5 छक्के के साथ बनाया था तिहरा शतक...

सहवाग ने 42 चौके, 5 छक्के के साथ बनाया था तिहरा शतक बॉलरों के उड़ाए थे होश

0
Virender Sehwag Fastest triple hundreds in Tests

Virender Sehwag Fastest triple hundreds in Tests : वीरेंद्र सहवाग भारत के महान ओपनर बल्लेबाजों में एक हैं. वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से दुनिया की बड़ी से बड़ी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर दते थे. 1999 में इंटरनेशनल मैचों में डेब्यू करने वाले सहवाग ने 2013 में अपना आखिरी मुकाबला खेला था. वनडे और टी20 में तो उनका कमाल हमेशा देखने को मिला, लेकिन वह टेस्ट में बेस्ट माने गए. सहवाग भारत के लिए टेस्ट मैचों में दो तिहरा शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.

सहवाग ने 2004 में किया था पहला धमाका

सहवाग ने अपने टेस्ट करियर का पहला तिहरा शतक 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में लगाया था. तब उन्होंने 375 गेंदों की पारी में 309 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 39 चौके और 6 छक्के लगाए थे. सहवाग ने इसके 4 साल बाद एक बार और धमाका किया. इस बार उन्होंने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की धुनाई कर दी. उन्होंने चेन्नई में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी.

सहवाग ने लगाया था दूसरा तिहरा शतक

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. उसने हाशिम अमला की 159 रन की पारी की बदौलत पहली पारी में 540 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 627 रन बना दिए. उसके लिए सहवाग ने विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने 304 बॉल पर 319 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 42 चौके 5 छक्के लगाए थे. सहवाग का स्ट्राइक रेट 104.93 का रहा था.

राहुल द्रविड़ ने भी जड़ा था सैकड़ा

सहवाग के साथ राहुल द्रविड़ ने 111 रन की पारी खेली थी. द्रविड़ ने 15 चौके लगाए थे. वसीम जाफर ने 73 रन बनाए थे. उन्होंने सहवाग के साथ पहले विकेट के लिए 213 रन की साझेदारी की थी. इसके बाद सहवाग और द्रविड़ ने दूसरे विकेट के लिए 268 रन की पार्टनरशिप की थी. सहवाग ने अपनी पारी में साउथ अफ्रीका की खतरनाक बॉलिंग अटैक को तहस-नहस कर दिया था.

सहवाग ने की थी अफ्रीकी गेंदबाजों की धुनाई

सहवाग ने डेल स्टेन, मखाया एनटिनी और मोर्ने मोर्कल की तिकड़ी को धो डाला था. लेफ्ट आर्म स्पिनर पॉल हैरिस की तो उन्होंने जमकर कुटाई की थी. स्टेन और एनटिनी ने 100 से ज्यादा रन लुटाए थे. वहीं, हैरिस ने अपने स्पैल में 203 रन दिए. सहवाग की विस्फोटक बल्लेबाजी के सामने कोई भी गेंदबाज नहीं टिक पाया. ऐसा लग रहा था कि सहवाग उसी दिन ब्रायन लारा के 400* रन रिकॉर्ड तोड़ देंगे, लेकिन वह 319 रन बनाकर एनटिनी की गेंद पर आउट हो गए थे.

अब तक कायम है सहवाग का रिकॉर्ड

सहवाग ने अपनी पारी के दौरान एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था जो अब तक कायम है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया. सहवाग ने 278 बॉल पर तिहरा शतक परा कर लिया था. उन्होंने तब मैथ्यू हेडन का रिकॉर्ड बनाया था. हेडन ने 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 362 बॉल पर तिहरा शतक ठोका था. सहवाग इस रिकॉर्ड में फिर से तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2004 में 364 बॉल पर शतक लगाया था.

Read Also: 

Exit mobile version