भारत-साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से केपटाउन में शुरू होगा. दूसरे टेस्ट में शार्दुल का कटेगा पत्ता अश्विन को मिले मौका, इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बड़ी बात कह दी है. इस दिग्गज का मानना है कि अश्विन को शार्दुल की जगह पर प्लेइंग-11 में शामिल करना चाहिए. आइये जानते हैं। ऐसा पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने क्यों कहा।
Kris Srikkanth Statement : सीरीज के पहले टेस्ट में करारी हार झेलने के बाद भारत नए साल के पहले मैच में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से होना है. सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में भारत को पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इसके साथ ही भारत की साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने की उम्मीदें भी खत्म हो गईं. यह सीरीज दो मैचों की है. अगर दूसरा मैच भारत जीत जाता है तो सीरीज 1-1 से ड्रॉ हो जाएगी. इस मुकाबले से पहले भारत के पूर्व बल्बेजाज रहे क्रिस श्रीकांत का कहना है कि अश्विन को शार्दुल ठाकुर की जगह प्लेइंग-11 में शामिल करना चाहिए.
अश्विन शार्दुल से बेहतर…
अपने यूट्यूब चैनल पर श्रीकांत ने कहा कि वह शार्दुल के स्थान पर अश्विन को खिलाएंगे, उनका मानना है कि अश्विन जडेजा से कहीं बेहतर हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं अब भी अश्विन को ही खेलने की बात कहूंगा. मेरा मानना है कि अश्विन शार्दुल ठाकुर से बेहतर हैं. मैं शार्दुल की जगह अश्विन को खिलाऊंगा. यहां तक कि अगर वह पांच विकेट भी नहीं ले पाता, तो भी वह दो विकेट जरूर लेगा. संभवत: वह जडेजा के साथ कसी हुई गेंदबाजी करेंगे. ये दोनों एक साथ काम कर सकते हैं और 4-5 विकेट ले सकते हैं.’ बता दें कि अश्विन सेंचुरियन में 19 ओवर में 41 रन देकर एक विकेट लेने में कामयाब रहे थे.
आपके पास स्पिन का ऑप्शन है…
श्रीकांत ने आगे कहा, ‘यदि आप उनके बल्लेबाजों को दिक्कत में डालना चाहते हैं, तो आपके पास अपने स्पिनरों का एक विकल्प है. आप उन्हें फ्लाइट गेंद से मात दे सकते हैं. आप ऐसा कुछ प्रयास कर सकते हैं. मैं शार्दुल ठाकुर को ड्रॉप कर दूंगा. यदि आप प्रसिद्ध कृष्णा को भी हटा देते हैं, तो यह अनुचित है. उन्होंने सिर्फ एक टेस्ट खेला है. किसी को भी उसके डेब्यू के बाद बाहर करना अनुचित है. शार्दुल ठाकुर फिट नहीं बैठते हैं.’
दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत:
- रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)
- शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर
- अभिमन्यु ईश्वरन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा
- केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर)
- शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार
- प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान.
साउथ अफ्रीका:
- डीन एल्गर (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर
- एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, कगिसो रबाडा
- ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन, टोनी डी जोर्जी
- मार्को यानसेन, केशव महाराज
- लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन.
Read Also: Jasprit Bumrah: बुमराह के तोड़ेंगे ये धांसू रिकॉर्ड, रिकॉर्ड तोड़ने से मात्र एक कदम दूर