Home News शशि थरूर ने केएल राहुल नहीं संजू सैमसन का किया समर्थन, कहा-...

शशि थरूर ने केएल राहुल नहीं संजू सैमसन का किया समर्थन, कहा- नॉन परफॉर्मर्स बल्लेबाज को नहीं

0

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी (India vs Australia Border Gavaskar Trophy) के तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को टीम इंडिया (India National Cricket Team) में जगह मिली है, जिसको लेकर कई दिग्गज लगातार सवाल उठा रहे हैं.

पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) और आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के बीच केएल राहुल के सेलेक्शन को लेकर बीते दिनों ट्विटर वार तक देखने को मिली. वेंकटेश प्रसाद जहां केएल राहुल के सेलेक्शन पर सवाल उठा रहे हैं और भारतीय टीम में शुभमन गिल को मौके देने की बात कह रहे हैं तो दूसरी तरफ आकाश चोपड़ा, केएल राहुल का पक्ष रख रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप(Women’s T20 World Cup 2023) के सेमीफाइनल का पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा, जानिए गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसका पलड़ा रहेगा भारी  

केएल राहुल बीते कुछ टेस्ट मुकाबलों में विफल रहे हैं और खराब फार्म का सामना कर रहे हैं. ऐसे में केएल राहुल के सेलेक्शन के बाद से ही लोग उनके चयन पर ट्विटर पर अपनी राय रख रहे हैं. इन सबके बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने संजू सैमसन का समर्थन कर उन्हें डिबेट के बीच ला दिया है.

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केएल राहुल के लगातार विफल रहने के बाद भी उनको मौके देने पर भारतीय टीम के चयनकर्ताओं पर सवाल उठाए हैं. एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए थरूर ने लिखा,”संजू सैमसन के बारे में क्या?

वनडे मैचों में उनका 76 का औसत है और फिर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम से बाहर कर दिया गया. यह काफी सही है कि नॉन परफॉर्मर्स को तो अधिक मौका दिया जा रहा है लेकिन टैलेंडेट परफॉर्मर्स को उतने मौके नहीं मिल रहे हैं.”

बताते चलें कि, यह पहला मौका नहीं है जब शाशि थरूर ने संजू सैमसन के भारतीय टीम में चयन करने का समर्थन किया है. थरूर संजू सैमसन के फैन है और पहले भी कई मौको पर उनका समर्थन कर चुके हैं. हालांकि, संजू सैमसन व्हाइट बॉल फार्मेट में टीम की योजनाओं का हिस्सा तो हैं, लेकिन नियमित रूप से उन्हें मौके नहीं मिल रहे हैं.

संजू सैमसन आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मुकाबले में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे, जिसके बाद वो सीरीज के बाकी दो मुकाबलों से बाहर हुए.

लेकिन इसके बाद उन्हें ना तो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए टीम में मौका मिला और ना ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम में सेलेक्ट किया गया.

इसे भी पढ़ें- IPL 2023: कैमरून ग्रीन ने फिर मुंबई इंडियंस को दिया तगड़ा झटका, मुंबई इंडियंस की ट्रॉफी पड़ सकती है खतरे में

Exit mobile version