अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे T20I में शिवम दुबे खेली मैच विनिंग पारी, पारी के दौरान अफगानी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के सामने बोले तौबा, एक -एक गेंदबाजों को भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर कूटा। खासकर शिवम दुबे ने पहले बल्लेबाज और फिर अफगानिस्तान के गेंदबाजों पर अटैक किया। उन्होंने करियर की सबसे बड़ी पारी खेली। शिवम दुबे को लंबे समय के बाद टी20आई मैच खेलने का मौका मिला था।
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल जिसकी वजह से इस खूंखार आलराउंडर को मिला मौका
वर्ल्ड कप 2023 में हमने देखा था कि जैसे ही ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हुए थो तो टीम का कॉम्बिनेशन बिगड़ गया था। हालांकि, बाद में उनकी कमी उतनी नहीं खेली, लेकिन टीम को मजबूरी में पांच ही गेंदबाजों के साथ उतरना पड़ा था। अब इससे टीम ने सबक लिया है और टी20 विश्व कप 2024 में इस गलती को टीम दोहराने से बचना चाहेगी। यही कारण है कि शिवम दुबे को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया गया और उन्होंने गेंद के साथ-साथ बल्ले से दिखाया कि वे ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं। हार्दिक पांड्या का बैकअप अब तैयार है। इस मैच में वे प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे।
Read Also: Oneplus के इस फोन पर तुरंत पायें ₹12000 का Huge Dsicount, सीमित समय के लिए ऑफर, तुरंत चेक करें
शिवम दुबे को लंबे समय के बाद सीनियर टीम में मौका मिला
दरअसल, शिवम दुबे को लंबे समय के बाद सीनियर टीम में मौका मिला। हालांकि, वे पिछले साल अक्टूबर में टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे, जब टीम एशियन गेम्स में भाग ले रही थी, लेकिन मुख्य टीम में उनको कई महीनों के बाद मौका मिला। इस मौके को उन्होंने दोनों हाथ से भुनाया। जब कप्तान रोहित शर्मा ने उनको गेंदबाजी तो उन्होंने विकेट निकालकर दिया और जब उनको बल्लेबाजी के लिए भेजा गया तो उन्होंने दमदार चौके-छक्के लगाकर अर्धशतक पूरा किया और अपने करियर की अब तक की सबसे बड़ी पारी T20I मैच में खेली। वे 19वां टी20 इंटरनेशनल मैच भारत के लिए खेलने उतरे थे।
शिवम दुबे ने 2 ओवर किए, जिसमें सिर्फ 9 रन खर्च किए और एक सफलता हासिल की
इस मैच में शिवम दुबे ने 2 ओवर किए, जिसमें सिर्फ 9 रन खर्च किए और एक सफलता हासिल की। उन्होंने विपक्षी टीम के कप्तान इब्राहिम जादरान को अपने कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। हालांकि, शिवम दुबे ने इस मैच में एक कैच छोड़ दिया था। वहीं, जब वे बल्लेबाजी के लिए उतरे तो टीम पर ज्यादा दबाव नहीं था, लेकिन उन्होंने आते ही एक शानदार छक्का जड़ा, जिससे उनसे प्रेसर हट गया और वे आगे बल्लेबाजी करने लगे। पहले 38 गेंदों में करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया और फिर 40 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 60 रन बनाकर नाबाद टीम को जीत दिलाकर ही लौटे।