Home News शोएब अख्तर ने विराट कोहली को लेकर दी चेतावनी कहा, विराट को...

शोएब अख्तर ने विराट कोहली को लेकर दी चेतावनी कहा, विराट को इस फार्मेट का त्याग करना चाहिए

0
शोएब अख्तर ने विराट कोहली को लेकर दी चेतावनी कहा, विराट को इस फार्मेट का त्याग करना चाहिए

IND vs AUS ODI: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजी इस समय ऐसी फॉर्म में हैं कि वह क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में रन बनाने से नहीं चूक रहे हैं. विराट कोहली को लेकर अक्सर तमाम दिग्गज क्रिकेटर बयान देते रहते हैं. इस बीच अब एक दिग्गज क्रिकेटर ने विराट को लेकर अजीबोगरीब बयान दे दिया है.

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजी इस समय ऐसी फॉर्म में हैं कि वह क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में रन बनाने से नहीं चूक रहे हैं. विराट कोहली को लेकर अक्सर तमाम दिग्गज क्रिकेटर बयान देते रहते हैं. इस बीच अब एक दिग्गज क्रिकेटर ने विराट को लेकर अजीबोगरीब बयान दे दिया है जिसके बाद से क्रिकेट जगह में खलबली मच गई है. इस दिग्गज क्रिकेटर न कोहलो को लेकर कहा है कि उन्हें क्रिकेट का एक फॉर्मेट छोड़ देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को लगा एक और तगड़ा झटका, विराट कोहली नहीं ये विदेशी खिलाड़ी होगा RCB का कप्तान

कोहली को लेकर को लेकर दी चेतावनी || Warned about Kohli

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अक्सर अपने बड़बोलेपन से चर्चा में रहते हैं. इसी बीच उन्होंने कोहली को लेकर एक और बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि विराट को टी20 क्रिकेट पर ध्यान नहीं देना चाहिए. बता दें, कि विराट कोहली ने 2019 के बाद से ही कोई शतक नहीं लगाया था लेकिन उनका शतक 2022 एशिया कप में आया. यह ऐसा शतक था जिसकी उन्हें खुद भी उम्मीद नहीं थी. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका यह पहला शतक था. इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक हर फॉर्मेट में शतक ठोकते चले गए.

विराट कोहली को इस फॉर्मेट का त्याग करना चाहिए || Virat Kohli should give up this format

शोएब अख्तर ने स्पोर्ट्स तक पर बात करते हुए कहा कि अगर आप मुझसे पूछें तो मैं कहूंगा कि विराट को टेस्ट और वनडे पर ही ध्यान देना चाहिए. उन्हें टी20 क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए. उन्होंने कहा कि विराट काफी एक्साइटेड प्लेयर हैं. उन्हें टी20 क्रिकेट बेहद पसंद भी हैं लेकिन ऐसे कई मौके आते हैं जब आपको खेल से ज्यादा अपने शरीर के बारे में सोचना चाहिए. अख्तर ने कोहली के आगामी खेल को लेकर भी बयान दिया.

मात्र 8 साल और खेल सकते हैं कोहली || Kohli can play for only 8 more years

इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कोहली को लेकर कहा कि वह अभी 34 साल के ही हैं और यह खुशी की बात है कि वह अपनी फिटनेस पर बराबर ध्यान देते हैं. अगर ऐसा ही रहा तो कम से कम वह 6-8 तक क्रिकेट खेल सकते हैं. इतना सालों में अगर वह 30-50 टेस्ट मैच भी खेल लेते हैं तो उनके टेस्ट क्रिकेट में 25 शतक तो आ ही सकते हैं. बस देखने वाली बात यह होगी कि वह मानसिक तौर पर कितने स्वस्थ रहते हैं.

इसे भी पढ़ें – “दीप्ति शर्मा का सपना हुआ चूर-चूर”, यूपी वारियर्स हुई फाइनल की दौड़ से बाहर, ये दो टीम बनी फाइनल का हिस्सा

Exit mobile version