Home News Shoaib Malik vs Babar Azam : शोएब मलिक ने बात से मारा...

Shoaib Malik vs Babar Azam : शोएब मलिक ने बात से मारा बाबर आजम के मुंह पर तमाचा कहा; “ये PSL नहीं, T20…..है”

0
Shoaib Malik vs Babar Azam

Shoaib Malik vs Babar Azam : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने अपनी टीम के मौजूदा कप्तान और मैनेजमेंट को एक बड़ी सलाह टीम के बैटिंग ऑर्डर को लेकर दी है। उन्होंने कहा है कि ये पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल नहीं, बल्कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट है और वह भी टी20 वर्ल्ड कप से पहले आप इसे खेल रहे हैं।

शोएब मलिक ने बात से मारा बाबर आजम के मुंह पर तमाचा कहा

शोएब मलिक ने बताया है कि किस बल्लेबाज को कहां मौका मिलना चाहिए और बेंच स्ट्रेंथ का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए। टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड में टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेल रही है, जिसका पहला मुकाबला टीम हार चुकी है।

पूर्व ऑलराउंडर शोएब मलिक ने टीम को बड़ी सलाह देते हुए एक्स पोस्ट करते हुए लिखा, “ये पीएसएल नहीं है ये इंटरनेशनल क्रिकेट है वो भी टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले। मेरी राय में, बल्लेबाजी क्रम होना चाहिए- फखर, रिज़वान, बाबर, आजम इफ्तिखार, इमाद, शादाब…कप्तान को बेंच पर मौजूद विकल्पों का समझदारी से इस्तेमाल करना होगा। आगे बढ़ते हुए, कप्तान को आजम और इफ्तिखार को पहले सेटल होने के लिए समय और पर्याप्त ओवर देने चाहिए, उनसे तुरंत 12-14 का स्कोर बनाने की उम्मीद करना अनुचित है। बाकी बचे मैचों के लिए शुभकामनाएं!”

पाकिस्तान की टीम ने पिछले 8 टी20 इंटरनेशनल मैचों में सिर्फ चार ही मुकाबले जीते हैं। यही कारण है कि शोएब मलिक टीम के कॉम्बिनेशन और बैटिंग ऑर्डर को लेकर चिंतित हैं। पाकिस्तान ने पिछले 8 मैचों में से दो मुकाबले न्यूजीलैंड, एक मुकाबला आयरलैंड और एक मैच इंग्लैंड के खिलाफ गंवाया है।

इससे प्रतीत होता है कि पाकिस्तान की टीम टी20 विश्व कप की तैयारी अच्छे तरीके से नहीं कर रही। यहां तक कि बैटिंग ऑर्डर भी सेटल नजर नहीं आ रहा है। इसी को लेकर शोएब मलिक ने सलाह दी है। इतना ही नहीं, अभी तक पाकिस्तान की टीम का ऐलान भी मेगा इवेंट के लिए नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version