Home News World Cup 2023 : वर्ल्ड कप से श्रेयस अय्यर-अक्षर पटेल का कटा...

World Cup 2023 : वर्ल्ड कप से श्रेयस अय्यर-अक्षर पटेल का कटा पत्ता, इन दो खूंखार खिलाड़ियों को मिली जगह

0
World Cup 2023 : वर्ल्ड कप से श्रेयस अय्यर-अक्षर पटेल का कटा पत्ता, इन दो खूंखार खिलाड़ियों को मिली जगह

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया के 15 खिलाड़ी कौन होंगे? इस सवाल का जवाब सिर्फ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल यानी बीसीसीआई के पास है। एशिया कप 2023 के बाद विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है। इससे पहले टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर दिग्गज अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और कपिल देव के बाद अब पूर्व भारती स्पिनर पीयूष चावला ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम चुनी है।

इन खिलाड़ियों को नहीं दी जगह

पीयूष चावला ने वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम में कुल 15 खिलाड़ियों को जगह दी है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में अपनी टीम के बारे में बताया। उन्होंने रोहित शर्मा को कप्तान बनाया है। हैरानी की बात ये है कि श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में जगह नहीं दी है।

ऐसा रहोगा बैटिंग ऑर्डर

पीयूष चावला ने वनडे विश्व कप के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल बतौर ओपनर रखा है। विराट कोहली तीसरे नंबर पर होंगे। चौथे नंबर पर तिलक वर्मा दिखेंगे। तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और ईशान किशन को मिडिल ऑर्डर में बैटिंग के लिए रखा है।

चहल-कुलदीप दोनों को जगह दी

पीयूष चावाल ने अपनी टीम में स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव दोनों को जगह दी है। जबकि तेज गेंदबाजों में मोहम्‍मद शमी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज को रखा है।

कब शुरू होगा वनडे विश्व कप

भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप 2023 का ऐलान 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होना है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के पास तीसरा विश्व कप जीतने का मौका होगा। साल 2011 के बाद भारतीय टीम कोई भी वर्ल्ड कप अपने नाम नहीं कर पाई है।

विश्व कप 2023 के लिए पीयूष चावला ने चुना टीम इंडिया का स्क्वाड

  • रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल
  • विराट कोहली, तिलक वर्मा
  • सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल
  • इशान किशन, रविंद्र जडेजा
  • हार्दिक पांड्या (उप-कप्‍तान), कुलदीप यादव
  • मोहम्‍मद शमी, शार्दुल ठाकुर
  • जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

 Read Also: Hair Loss Reasons: क्या आप भी झड़ते बालों की समस्या से हैं परेशान? तो आज ही करना शुरू दें ये काम

Exit mobile version