Thursday, February 13, 2025
HomeSportsShubman Gill Stunning Catch viral video : "बाज जैसी नजर", बगुले जैसा...

Shubman Gill Stunning Catch viral video : “बाज जैसी नजर”, बगुले जैसा ध्यान लगाकर गिल बने ‘सुपरमैन हवा में उड़कर लपका कैच

Shubman Gill Stunning Catch viral video  : गिल की बाज जैसी नजर से नहीं बच पाई गेंद, सुपरमैन बनकर किया चमत्कार, लम्बी छलांग लगाकर लपका कैच। जी हाँ दोस्तों क्रिकेट के खेल में कुछ भी असंभव नहीं है, यहां कभी भी और किसी भी पल कुछ भी हो सकता है. सोशल मीडिया पर शुभमन गिल के कैच को लपकने को लेकर खूब चर्चा हो रही है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में ऐसा कारनामा हुआ जिसने फैंस को हैरान कर दिया।

शुभमन गिल की बाज जैसी नजर से मानों गेंद बच ही नहीं पाई. क्रिकेट के मैदान पर शुभमन गिल की चीते जैसे फुर्ती देखकर दुनिया के अरबों फैंस की आंखें मानों फटी की फटी रह गईं. बता दें कि ये कैच शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गये तीसरे मुकाबले में अपनी फील्डिंग से सबका दिल ही जीत लिया। भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान शुभमन गिल अचानक चर्चा में आ गए.

और पढ़ें – IND vs ENG 2nd match Highlights : रोहित शर्मा का तूफान, भारत ने कटक में दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से दिया झटका

शुभमन गिल अपने एक कैच की वजह से सोशल मीडिया पर छा गए. जी हाँ शुभमन गिल ने इस मैच में फील्डिंग के दौरान ‘सुपरमैन’ अंदाज में इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज हैरी ब्रूक का हैरान कर देने वाला कैच लपक लिया। ये वाकया इंग्लैंड की पारी के दौरान 30वें ओवर का है. भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा इंग्लैंड की पारी के दौरान 30वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए. इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने हर्षित राणा के इस ओवर की चौथी गेंद पर सीधा छक्का जड़ने की कोशिश की, लेकिन उनकी किस्मत ने धोखा दे दिया।

हर्षित राणा की इस धीमी गेंद को मारने की कोशिश में हैरी ब्रूक सही से टाइमिंग नहीं कर पाए और गेंद हवा में चली गई. शुभमन गिल मिड-ऑफ एरिया से पीछे की ओर भागे और उनकी बाज जैसी नजर गेंद पर टिकी थी. पीछे की ओर भागते समय गेंद पर नजर रखना कभी भी आसान नहीं होता है, लेकिन 25 वर्षीय शुभमन गिल ऐसा करने में सफल रहे और उन्होंने ‘सुपरमैन’ अंदाज में अद्भुत कैच लपक लिया। शुभमन गिल के इस बेहतरीन कैच के साथ ही हैरी ब्रूक की पारी का अंत हो गया. हैरी ब्रूक 52 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हो गए.

और पढ़ें – IND vs ENG 2nd Playing 11 : यशस्वी जायसवाल बाहर, श्रेयस अय्यर ने बताया भारत की प्लेइंग 11 में कौन नहीं?

सोशल मीडिया पर शुभमन गिल के कैच परफॉर्मेंस की जमकर सराहना हो रही है। रोहित के चमत्कार से इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा मुकाबला जीता भारत। जी हाँ सही सुना आपने कप्तान रोहित शर्मा के विस्फोटक शतक और शुभमन गिल की हाफ सेंचुरी की बदौलत भारत ने दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 2, 0 की अजेय बढ़त बना ली है।

पिछले लंबे समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे रोहित ने बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया। रोहित 26वें ओवर में आदिल राशिद की गेंद पर लांग ऑफ में खूबसूरत छक्का लगाकर वनडे में अपना 32वां शतकपूरा कर सुकून की सांस ली जो उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था. इसके लिए उन्होंने 76 गेंदें खेली जिसमें सात छक्के और नौ चौके लगाये।

बाराबती स्टेडियम में बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे भारत ने मध्य के ओवरों में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए इंग्लैंड को 49 प्वाइंट 5 ओवर में 304 रन पर समेट दिया. फिर भारत ने कप्तान रोहित के 12 चौके और सात छक्के की बदौलत 90 गेंद की पारी से यह लक्ष्य 44 प्वाइंट 3 ओवर में छह विकेट पर 308 रन बनाकर हासिल कर लिया. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह जीत भारत के लिए मनोबल को ऊँचा कर देने वाली है।

और पढ़ें – BSNL यूजर्स की मौज! सरकार ने मंजूर कर दिए पैसे, जल्द मिलेगा फायदा

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments