Home News SK vs DC : जानिए क्या आज टूट जाएगा MS DHONI धोनी...

SK vs DC : जानिए क्या आज टूट जाएगा MS DHONI धोनी का प्लेऑफ का सपना? या दिल्ली बनेगी भीगी बिल्ली

0
SK vs DC : जानिए क्या आज टूट जाएगा MS DHONI धोनी का प्लेऑफ का सपना? या दिल्ली बनेगी भीगी बिल्ली

IPL 2023 में आज (20 मई) डबल हेडर खेला जाना है. पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आमने-सामने होंगी. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. प्लेऑफ के लिहाज से धोनी के लिए यह मैच बेहद अहम है.

IPL 2023 CSK vs DC Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 अपने रोमांचक मुकाबलों के साथ अब फाइनल की ओर तेजी से बढ़ रहा है. अब तक सिर्फ एक ही टीम गुजरात टाइटन्स (GT) प्लेऑफ में पहुंच सकी है. बाकी तीन स्थानों के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) समेत 6 टीमें अब भी रेस में बरकरार हैं.

इसे भी पढ़ें – WTC Final से पहले विराट कोहली की बैटिंग के आगे कंगारू कोच का पोंटिंग हुए हक्का – बक्का कंगारू गेंदबाजों को दी चेतावनी

आज (20 मई) डबल हेडर खेला जाना है, जिसके तहत पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आमने-सामने होंगी. प्लेऑफ के लिए चेन्नई को यह मैच जीतना बेहद जरूरी है. यदि दिल्ली यह मैच जीतती है, तो चेन्नई को प्लेऑफ के लिए बाकी टीमों की जीत-हार और नेट रनरेट पर डिपेंड रहना पड़ेगा.

दिल्ली को कमजोर आंकना चेन्नई की भूल होगी

ऐसे में दिल्ली से हारने का तो सवाल ही नहीं बनता है. एक हार धोनी का सपना तोड़ सकती है. वैसे दिल्ली के पास गंवाने को कुछ नहीं है, क्योंकि वो प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो गई है. उसने अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 15 रनों से हराया था. ऐसे में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली टीम को कमजोर आंकना चेन्नई की बड़ी भूल हो सकती है.

दिल्ली से हारकर पंजाब किंग्स भारी मुश्किल में फंस गई थी. अब ऐसा ना हो कि चेन्नई को हराकर दिल्ली की टीम धोनी का पूरा खेल ही खराब ना कर दे. बता दें कि धोनी इस साल 7 जुलाई को 42 साल के हो जाएंगे. ऐसे में फैन्स और दिग्गजों का मानना है कि धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. यदि ऐसा होता है, तो धोनी हर हाल में खिताब जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगे.

दिल्ली को मिल सकता है होम ग्राउंड का फायदा

बता दें कि चेन्नई टीम ने अब तक अपने 13 मैचों में से 7 मुकाबले जीते हैं. इसी के साथ धोनी की ये टीम पॉइंट्स टेबल में 15 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. यदि धोनी की टीम दिल्ली के खिलाफ यह मुकाबला जीत लेती है, तो वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी. आज (20 मई) होने वाला मैच दिल्ली और चेन्नई दोनों का ही ग्रुप स्टेज में आखिरी मुकाबला रहेगा.

यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. चूंकि यह मैच दिल्ली कैपिटल्स के होम ग्राउंड पर ही हो रहा है, ऐसे में वॉर्नर की इस टीम को फायदा मिल सकता है. जबकि धोनी की चेन्नई टीम के लिए यह एक बड़ी चुनौती रहेगी.

दिल्ली पर भारी रही है धोनी की सीएसके टीम

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हमेशा ही चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा है. इसका अंदाज दोनों के बीच हुए अब तक के मैचों के आंकड़ों से लगा सकते हैं. दिल्ली और चेन्नई के बीच अब तक 28 मैच हो चुके हैं, जिसमें धोनी की सीएसके ने 18 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स को सिर्फ 10 मैचों में ही जीत नसीब हुई है.

मैच में दिल्ली-चेन्नई की संभावित प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स:

ऋतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉन्वे,

अजिंक्य रहाणे, अंबाति रायडू,

शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा,

महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर और कप्तान),

दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा.

दिल्ली कैपिटल्स:

  • डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ,
  • फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रिली रोसो,
  • अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, यश ढुल,
  • कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया,
  • ईशांत शर्मा और खलील अहमद.

इसे भी पढ़ें – क्या लखनऊ या चेन्नई के हारने से क्वालिफाई कर सकती है MI और RCB, जानिए पूरा समीकरण

Exit mobile version