Home Sports SL vs BAN Women’s Asia Cup : श्रीलंका ने बांग्लादेश को पीट-पीटकर...

SL vs BAN Women’s Asia Cup : श्रीलंका ने बांग्लादेश को पीट-पीटकर किया बाहर, 7 विकेट से दी बुरी तरह मात

0
SL vs BAN Women's Asia Cup

SL vs BAN Women’s Asia Cup:महिला एशिया कप की शुरुआत श्रीलंका की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ एकतरफा जीत के साथ की है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था लेकिन यह गलत साबित हुआ. कप्तान निगार सुल्ताना के अलावा कोई भी बैटर श्रीलंका की गेंदबाजी के आगे नहीं टिक पाया. 8 विकेट पर बांग्लादेश की टीम 111 रन ही बना पाई. लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने विशमी गुणरत्ने की फिफ्टी के दम पर 17.1 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत दर्ज की.

श्रीलंका में खेले जा रहे महिला एशिया कप मे मेजबान टीम ने शानदार जीत के साथ आगाज किया है. श्रीलंका को ग्रुप बी में थाईलैंड, मलेशिया और बांग्लादेश के साथ रखा गया है. बांग्लादेश के खिलाफ पहला मुकाबले में श्रीलंका ने आसान जीत दर्ज की. टॉस जीतकर बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. मेजबान टीम की कप्तान चमारी अथापथु ने 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमें से 5 ने विकेट चटकाए.

बिखर गई बांग्लादेश की बल्लेबाजी

पहले ओवर की तीसरी गेंद पर पहला झटका खाने के बाद बांग्लादेश की टीम मेजबान श्रीलंका के आगे संभल नहीं पाई. 6 रन के स्कोर पर टीम को दिलारा अख्तर के रूप में पहला झटका लगा. इसी स्कोर पर रूबया हैदर आउट होकर लौटी. दोनों ही विकेट उदेशिका प्रबोधनी ने चटकाए. कप्तान निगार सुल्ताना अकेले एक छोर पर टिककर संघर्ष करती रही और दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिरते गए. उन्होंने 48 रन बनाए जबकि शोरना अखतर ने 25 रन की पारी खेल स्कोर 111 तक पहुंचाया.

श्रीलंका की आसान जीत

112 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने अच्छी शुरआत की 32 रन पर पहला विकेट चमारी अट्टापट्टू के रूप में गिरा. दूसरी तरफ विशमी गुणरत्ने ने हमला जारी रखा और फिफ्टी जमाई दी. 48 बॉल पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाकर गुणरत्ने आउट हुई. हर्षिता समरविक्रमा ने 33 रन की पारी खेल मैच को लगभग खत्म कर दिया इसके बाद औपचारिकता कविशा दिलहारी और हासिनी परेरा ने आकर पूरी कर दी.

Read Also: 

Exit mobile version