Thursday, November 21, 2024
HomeNewsSL vs IND T20I Records : श्रीलंका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव के...

SL vs IND T20I Records : श्रीलंका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव के पास इत‍िहास रचने का मौका

India Vs Sri Lanka T20 Stats, Records: भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. सीरीज के सभी मैच पल्लेकेल में होंगे. दोनों ही टीमों की कमान इस बार नए हाथों में है. भारत की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं, जबकि श्रीलंका की टी20 टीम की कमान चर‍िथ असलंका संभाल रहे हैं. वहीं, इस सीरीज से भारत के ल‍िए गौतम गंभीर के कोच‍िंंग युग का आगाज होने जा रहा है.

ऐसे में इस टी20 सीरीज में कौन से नए रिकॉर्ड बन सकते हैं… पहले दोनों देशों के बीच जब भी इस फॉर्मेट में मैच हुए हैं तो कौन भारी रहा है… दोनों ही देशों के बीच कौन ‘रन’वीर और कौन ‘विकेट’वीर रहा है. आइए आपको इस बारे में बताते हैं.

टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बना सकते हैं सूर्या

दोनों ही देशों के बीच सबसे जब भी टी20 मुकाबले हुए हैं तो उसमें सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दासुन शनाका के नाम है, जो इस बार भी टी20 टीम में शामिल हैं. शनाका ने भारत के ख‍िलाफ 22 टी20 मैचों 430 रन बनाए हैं. वहीं, भारत की ओर से श्रीलंका के खि‍लाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हैं. रोहित ने 19 टी20 मुकाबलों में 411 रन बनाए हैं, हालांकि रोहित अब इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं.

ऐसे में टीम इंड‍िया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास रोहित के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है. सूर्या श्रीलंका के ख‍िलाफ 5 टी20 मुकाबलों में 254 रन 63.50 के एवरेज और 158.75 के स्ट्राइक रेट से बना चुके हैं. सूर्या के नाम श्रीलंका के ख‍िलाफ112 नॉट आउट शतक भी है.

सूर्या का जिस तरह का टी20 फॉर्म श्रीलंका के ख‍िलाफ है, वह रोहित का तो रिकॉर्ड तोड़ ही सकते हैं. वहीं शनाका अगर फ्लॉप गड़बड़ रहा तो सूर्या दोनों ही देशों के बीच सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी भी बन सकते हैं.

टी20 में सबसे ज्यादा विकेट चहल के नाम

दोनों ही देशों के बीच टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम है. चहल ने कुल 13 टी20 मुकाबलों में 23 विकेट लिए हैं. इसके बाद दुष्मांथा चमीरा (16 विकेट), आर अश्व‍िन (14) हैं. फ‍िर दासुन शनाका (14), वानिंदु हसरंगा (13), कुलदीप यादव (12), हार्द‍िक पंड्या (11) हैं. इनमें से चमीरा और शनाका चहल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. वहीं, इस सीरीज के लिए शामिल वॉश‍िंगटन सुंदर श्रीलंका के ख‍िलाफ 6 टी20 मैचों में 8 विकेट हैं. दुष्मंता चमीरा श्वसन संबंधित समस्याओं से उबरने में विफल होने के कारण भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज से बाहर हो गए हैं.

भारत का श्रीलंका के ख‍िलाफ टी20 में सर्वाध‍िक और न्यूनतम स्कोर

भारत ने श्रीलंका के ख‍िलाफ टी20 में सर्वाध‍िक स्कोर 22 दिसंबर 2017 को इंदौर में 260/5 बनाया था. वहीं, भारत ने श्रीलंका के ख‍िलाफ 29 जुलाई 2021 को 81/8 का स्कोर बनाया था. यह उसका टी20 में श्रीलंका के ख‍िलाफ सबसे कम स्कोर है.

श्रीलंका का भारत के ख‍िलाफ टी20 में सर्वाध‍िक और न्यूनतम स्कोर

श्रीलंका ने भारत के ख‍िलाफ टी20 में सर्वाध‍िक स्कोर 215/5 बनाया था, 9 दिसंबर 2009 को यह मैच नागपुर में हुआ था. वहीं, श्रीलंका का टी20 में सबसे कम स्कोर 82 है, जो उसने 14 फरवरी 2016 को व‍िशाखापत्तनम में बनाया था.

जब पहली बार टी20 में भ‍िड़े लंका-भारत

दोनों ही देशों के बीच सबसे 10 फरवरी 2009 को पहला टी20 इंटरनेशनल मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. जहां भारत ने इस मुकाबले को 3 विकेट से अपने नाम किया था. श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 171/4 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में भारत ने इस टारगेट को 4 गेंदें शेष रहते 174/7 का स्कोर बनाकर अपने नाम किया था.

इस मैच में जीत के हीरो पठान ब्रदर्स थे. यूसुफ पठान ने जहां 10 गेंदों पर 22 रन तो इरफान पठान ने 16 गेंदों पर 33 रन जड़े थे. प्लेयर ऑफ द मैच यूसुफ ने तब मैच में 2 विकेट भी लिए थे, वहीं इरफान ने 1 विकेट भी झटका था.

भारत और श्रीलंका के बीच हेड टू हेड (कुल)

मैच: 29, भारत जीता: 19, श्रीलंका 9, मैच बेनतीजा: 1

भारत और श्रीलंका के बीच हेड टू हेड (वेन्यू श्रीलंका)

कुल मैच: 8, भारत जीता: 5, श्रीलंका 3

भारत और श्रीलंका के बीच हेड टू हेड (वेन्यू भारत)

कुल मैच: 17, भारत जीता: 13, श्रीलंका जीता: 3, मैच बेनतीजा: 1

श्रीलंका की 16 सदस्यीय टी20 टीम: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, डुनिथ वेलालगे, महीश तीक्ष्णा, चामिंदु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो.

भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.

भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल

  • 27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
  • 28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
  • 30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
  • 2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
  • 4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
  • 7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो

Read Also: 

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments