Home News SL Vs NED, World Cup 2023 : नीदरलैंड ने श्रीलंका को दिया...

SL Vs NED, World Cup 2023 : नीदरलैंड ने श्रीलंका को दिया 263 का लक्ष्य, पॉइंट टेबल में हो सकता है बड़ा उलटफेर

0
SL Vs NED, World Cup 2023: Netherlands gives target of 263 to Sri Lanka, there can be a big upheaval in the points table

SL vs NED ODI World CUp 2023: आईसीसी विश्व कप का 19वां मुकाबला श्रीलंका बनाम नीदरलैंड के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने श्रीलंका के सामने 262 रन बना दिया है। ऐसे में श्रीलंका को मुकाबला जीतने के लिए 263 रनों की जरूरत है। श्रीलंका के लिए यह टारगेट आसान नहीं होगा। लगातार तीन मैच हार चुकी श्रीलंका का यह चौथा मुकाबला है। ऐसे में नीदरलैंड एक और उलटफेर की ओर कदम बढ़ा सकता है।

दो बल्लेबाजों ने जड़े अर्धशतक

नीदरलैंड ने श्रीलंका के सामने शानदार बल्लेबाजी की है। नीदरलैंड की ओर से साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 82 गेंद में 70 रन की पारी खेली है। इसके अलावा लोगान वैन बीक ने भी शानदार 59 रन की पारी खेली है।

इन दोनों पारियों और अन्य बल्लेबाजों की भी भूमिका के कारण नीदरलैंड एक अच्छा स्कोर खड़ा कर पाया है। अगर श्रीलंका टीम को यह मुकाबला अपने नाम करना है, तो इसके लिए नीदरलैंड को हल्के में कभी नहीं लेना चाहेगी। श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका और कसुन राजिथा ने 4-4 विकेट अपने नाम किया है।

 Read Also: SA Vs ENG: पॉइंट टेबल में होगा बड़ा उलटफेर! दोनों टीमों की आपस में भिड़ंत, Playing 11में बड़ा बदलाव

Exit mobile version