Home News SL vs PAK: इस खूंखार गेंदबाज के सामने बाबर आजम बन जाते...

SL vs PAK: इस खूंखार गेंदबाज के सामने बाबर आजम बन जाते हैं भीगी बिल्ली, 5 पारियों में चौथी बार किया लगातार आउट

0
SL vs PAK: इस खूंखार गेंदबाज के सामने बाबर आजम बन जाते हैं भीगी बिल्ली, 5 पारियों में चौथी बार किया लगातार आउट

Prabath Jayasuriya vs babar Azam Stats: बाबाज आजम को कोहली के बराबर आंका जाता है और माना जाता है कि उनकी बैटिंग में कोई कमी नहीं है। वह किसी से डरते नहीं, लेकिन एक ऐसा गेंदबाज भी है, जिसके आगे बाबर आजम की हालत खराब हो जाती है। वह 5 में से 4 पारियों में आउट कर चुका है।

श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया है। पहली पारी में टॉप ऑर्डर के फेल होने के बावजूद 312 रन बनाने वाली टीम ने जबरदस्त बॉलिंग से पाकिस्तान के हौसले पस्त कर दिए। 101 रन बनाने में उसकी आधी पारी पवेलियन लौट गई, जिसमें उसके कप्तान बाबर आजम का विकेट भी शामिल है। बाबर आजम को प्रबात जयसूर्या ने आउट किया। टेस्ट क्रिकेट में 5 पारियों में इनका आमना-सामना हुआ है और इस दौरान जयसूर्या ने 4 बार पाकिस्तान कप्तान का शिकार किया है।

मैच में 15वां ओवर करने आए पी. जयसूर्या ने कमाल की गेंद की, जिसे वर्ल्ड क्रिकेट में सूरमा बल्लेबाज माने जाने वाले बाबर आजम खेलने में बुरी तरह फेल रहे। गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेटकीपर के पास पहुंची। यहां समरविक्रमा ने उसे लपकने में कोई गलती नहीं की और बाबर आजम की 16 गेंदों की पारी खत्म हो गई। वह 13 रन बनाने के दौरान 2 चौके लगा सके।

ओवरऑल अगर बाबर आजम का सूर्या के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालेंगे तो पाएंगे कि पाकिस्तानी धाकड़ बल्लेबाज भीगी बिल्ली बन जाता है। 5 पारियों में उन्होंने 143 रन बनाने के दौरान 15 चौके और 3 छक्के जड़े हैं। उनका औसत 35.75 का है। जब भी प्रबात सामने आते हैं बाबर आजम का स्ट्रगल शुरू हो जाता है। यहां एक बार फिर वही देखने को मिला। ओवर की पहली गेंद पर दबाव हटाने के लिए बाबर आजम ने कवर पॉइंट पर चौका लगाया तो अगली दोनों गेंदों पर रन नहीं बना सके। आखिरी गेंद पर विकेट गिफ्ट कर बैठे।

जब बाबर आउट हुए तो पाकिस्तानी टीम के फैंस और खिलाड़ी अवाक थे। इतने अहम मौके पर कप्तान से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए। उल्लेखनीय है कि जयसूर्या ने बाबर के अलावा अब्दुल्ला शफीक को 19 रनों पर आउट किया तो पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को 17 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा।

Read Also: Huge Discount on iPhone 13: iPhone 13 के अचानक घटे दाम! फिलिपकार्ट से खरीदें महज 21 हजार रुपये में

Exit mobile version