Small Savings Schemes: सरकार की बचत स्कीम में सुकन्या समृद्धि योजना से लेकर सीनियर सिटीजन सेविंग्स ऐसी स्कीमें हैं जिसपर 8 फीसदी से भी ज्यादा ब्याज मिलता है.
Small Savings Schemes: देश में सरकार, बैंक और कई वित्तीय संस्थानों की ओर से कई प्रकार की बचत योजनाएं निकाली गई हैं, जिसके जरिए आप थोड़े से लेकर अधिक अमाउंट तक महीने या सालाना के हिसाब से बचत योजना का लाभ ले सकते हैं. लेकिन आपको ये भी पता होना चाहिए कि कौन सी बचत योजना पर आपको कितना ब्याज मिल रहा है. यहां कुछ ऐसी डाकघर स्कीम के बारे में जानकारी दी गई है जिसमें आप डिपॉजिट कर अधिक ब्याज पा सकते हैं.
यहां पर अलग-अलग लोग और वर्ग के लिए अलग-अलग बचत स्कीम के बारे में जानकारी दी गई है. स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स में बच्चियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना, महिला निवेशकों के लिए महिला सम्मान, वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड, किसान विकास पत्र, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट और शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए टाइम डिपॉजिट, रिक्योरिंग डिपॉजिट जैसी सेविंग्स स्कीम्स है.
सरकार तिमाही आधार पर छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की समीक्षा करती है. वित्त मंत्रालय ने इस साल सितंबर महीने में जारी एक प्रेस रिलीज में कहा था, वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही यानी 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2024 के लिए कई स्माल बचत योजनाओं पर ब्याज दरें वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर महीने के बीच) के दरों के बराबर ही होंगी. मौजूदा तिमाही के लिए सरकार ने लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है.
अक्टूबर-दिसंबर 2024 के लिए 7.5 फीसदी से 8.2 फीसदी के बीच ब्याज दर देने वाली लघु बचत योजनाओं की लिस्ट यहां दी गई है-
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) पर ब्याज दर!
एससीएसएस एक सरकारी स्कीम है जो वरिष्ठ नागरिकों और रिटायर्ड कर्मियों को एक राशि मुहैया कराती है. कोई भी व्यक्ति 1000 रुपये से SCSS में खाते को शुरू कर सकता है. वहीं 1000 रुपये के कई खाताधारकों के साथ 30 लाख रुपये तक की लिमिट बरकरार रख सकता है. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए एससीएसएस पर 8.2 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है.
5 वर्षीय पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर ब्याज!
5 वर्षीय पोस्टऑफिस टाइम डिपॉजिट के तहत इंवेस्टमेंट अधिनियम, 1961 की धारा 80सी के तहत कटौती की जाती है. सावधि जमा (टाइम डिपॉजिट) के लिए न्यूनतम निवेश 1,000 रुपये है. आपको 2024 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 5 साल की टर्म डिपॉजिट पर 7.5 फीसदी ब्याज दर मिलेगा.
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट पर मिलत है इतना ब्याज!
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (एनएससी) भी एक सरकारी योजना है जो आपको एक फिक्स रिटर्न और टैक्स लाभ देता है. इस योजना के तहत डिपॉजिट इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80सी के तहत कटौती की जाती है. आपका डिपॉजिट जमा तारीख से पांच साल पूरा होने पर मैच्योर यानी निकालने योग्य हो जाता है.
एनएससी आपको अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 7.7 फीसदी का ब्याज देता है. इस योजना पर ब्याज दर सालाना चक्रवृद्धि के हिसाब से मिलती है यानी ब्याज पर ब्याज जुड़कर मिलता है लेकिन यह लाभ डिपॉजिट के मैच्योर होने के बाद ही मिल सकेगा.
किसान विकास पत्र पर क्या है ब्याज दर?
इस योजना में कम रिस्क होता है. केवीपी एक गारंटेड रिटर्न और फिक्स ब्याज दर देता है. इस योजना में निवेश की गई पूंजी 115 महीनों यानी 9 साल और 7 महीने में दोगुनी हो जाती है. KVP जारी तिमाही के लिए सालाना के हिसाब से 7.5 फीसदी की ब्याज देता है. इसमें भी ब्याज दर सालाना चक्रवृद्धि होती है.
सुकन्या समृद्धि योजना पर कितना मिलेगा ब्याज?
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बच्चियों के माता-पिता के लिए सरकार की एक बचत योजना है. इस योजना में जमा राशि इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 80C के तहत काटी जाती है. आयकर अधिनियम के तहत जो ब्याज मिलता है उस पर कोई कर नहीं लगाया जाता है यानि इस पर ब्याज कर-मुक्त है. सुकन्या समृद्धि खाता को बच्ची के माता-पिता उसके वयस्क होने यानी 18 वर्ष तक ही चला सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 8.2 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़े-
- PAN Card Holders: PAN Card 2.0 को लेकर वित्त मंत्रालय ने टैक्सपेयर्स के सभी सवालों के दिए जवाब, चेक डिटेल्स
- Indian Railways Cancelled Trains: बड़ी खबर! इन ट्रेनों को रेलवे ने 1 दिसंबर तक किया कैंसिल, चेक करें पूरी लिस्ट
- Bank Holidays December 2024: दिसंबर में बैंकों में रहेगी लंबी छुट्टी, कुल 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक लिस्ट