Smart TV Under 12K : Kodak ने नया 32 इंच का AI वाला QLED TV लॉन्च किया है. इस 32MT5077 मॉडल में डॉल्बी डिजिटल प्लस साउंड, गूगल असिस्टेंट और 48W के दमदार स्पीकर हैं. इसके अलावा, 19 जुलाई, 2024 से शुरू हो रही फ्लिपकार्ट GOAT सेल के दौरान कोडक एक 43 इंच का QLED TV भी पेश कर रही है. टीवी की शुरुआती कीमत 12 हजार से कम है. इसके अलावा इसमें एआई फीचर्स भी मिलने वाले हैं.
32-inch Kodak QLED TV
कोडक का ये 32 इंच का QLED TV शानदार तस्वीर क्वालिटी देता है. इसमें गूगल का एंड्रॉयड टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम है जिससे आप नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, डिज्नी+ हॉटस्टार और प्राइम वीडियो जैसे ऐप्स चला सकते हैं. इसे इंटरनेट से जोड़ने के लिए तीन HDMI पोर्ट, दो USB पोर्ट और वाई-फाई भी दिया गया है. 48 वॉट की ताकतवर स्पीकर के साथ डॉल्बी डिजिटल प्लस का शानदार साउंड मिलता है.
ये टीवी फ्री डिजिटल चैनल (DVB-T2) भी दिखा सकता है, 178 डिग्री के वाइड व्यूइंग एंगल के साथ आता है और साथ ही स्मार्टफोन की स्क्रीन को टीवी पर दिखाने की सुविधा (screen mirroring) और दीवार पर लगाने का सामान भी सिर्फ ₹11,499 में मिलता है.
कोडक के QLED TV अब चार और साइज
कोडक के QLED TV अब चार और साइज में आते हैं: 43-इंच (Flipkart पर उपलब्ध), 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच – ये ₹21,999 की शुरुआती कीमत से मिलते हैं. इन मॉडल में बेहतर आवाज के लिए DTS TruSurround टेक्नोलॉजी है, QLED 4K स्क्रीन पर 1.1 बिलियन रंग दिखाई देते हैं और ये Dolby Atmos, Dolby Vision और HDR10+ को सपोर्ट करते हैं.
खास फीचर्स में अलग-अलग यूजर प्रोफाइल बनाने की सुविधा, स्मार्ट होम डिवाइस के लिए वॉइस कंट्रोल और पसंद के अनुसार होम स्क्रीन को बदलने की सुविधा शामिल हैं.
Google TV जैसा इंटरफेस, 4K HDR10 डिस्प्ले
कोडक की कई अन्य टीवी सीरीज हैं, जिनमें 9XPRO, CAPRO और Matrix शामिल हैं. सेल के दौरान इन टीवी को किफायती दाम में खरीदा जा सकता है. CA PRO सीरीज में Google TV जैसा इंटरफेस, 4K HDR10 डिस्प्ले और डॉल्बी डिजिटल प्लस जैसी आवाज़ की खासियत है.
इसकी शुरुआती कीमत ₹26,999 है। वहीं दूसरी ओर, 9XPRO सीरीज थोड़ी महंगी है, लेकिन यह एंड्रॉयड 11 पर चलती है, डॉल्बी डिजिटल साउंड देती है, इसके स्पीकर 30 वॉट के आउटपुट देते हैं और साथ ही साथ आप इसमें 10,000 से भी ज्यादा ऐप्स और गेम्स चला सकते हैं. इसकी शुरुआती कीमत ₹10,499 है.
Read Also:
- Team India ODI NEXT captaincy : टीम इंडिया का कौन होगा अगला वनडे कप्तान, तीन दिग्गज दावेदार
- IND vs SL, Indian captaincy : श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक-सूर्या में कौन रहेगा बेस्ट कप्तान, जानिए दोनों के रिकॉर्ड
- IND vs SL OPENING Squad : श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के लिए कौन करेगा ओपनिंग, यहाँ जानिए