Smartwatch Under Rs 2000: वियरेबल कंपनी BOULT ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Mirage लॉन्च कर दी है. यह एक बेहद ही किफायती स्मार्टवॉच है, जिसकी कीमत 2,199 रुपये है. लॉन्च ऑफर के तहत इसे 1,799 रुपये में खरीदा जा सकेगा. BOULT Mirage स्मार्टवॉच में 1.39 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही ब्लूटूथ कॉलिंग समेत 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं.
इस स्मार्टवॉच का डिजाइन काफी स्टाइलिश है. यह आइनॉक्स स्टील, एम्बर ब्लू और कोल ब्लैक कलर में उपलब्ध है. BOULT Mirage स्मार्टवॉच को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.boultaudio.com और फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा.
Boult Mirage Features
BOULT Mirage स्मार्टवॉच एक स्लीक और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आती है. इसका लाइटवेट मेटल फ्रेम इसे आरामदायक बनाता है. 1.39 इंच का एचडी डिस्प्ले शार्प और विविड विजुअल्स प्रदान करता है. IP67 रेटिंग के साथ, यह वॉटर रेसिस्टेंट भी है.
फिटनेस लवर्स के लिए, BOULT Mirage स्मार्टवॉच में 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. इनमें रनिंग, वॉकिंग, साइकलिंग, योग, तैराकी आदि शामिल हैं. इन मोड्स की मदद से आप अपने स्वास्थ्य और फिटनेस को ट्रैक कर सकते हैं.
Boult Mirage Fitness Features
BOULT Mirage स्मार्टवॉच में कई स्वास्थ्य और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं. इनमें इन-बिल्ट हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर और स्लीप ट्रैकर शामिल हैं. BOULT Mirage स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट भी दिया गया है. इसका मतलब है कि आप इस स्मार्टवॉच का इस्तेमाल करके अपने फोन से कॉल रिसीव और डिस्कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन दिए गए हैं.
Read Also: Motorola का सबसे तगड़ा 5G स्मार्टफोन, 6000mAh बैटरी के साथ, जानिए कीमत और फीचर्स