Smriti Mandhana Birthday: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान स्मृति मंधाना आज अपना 27वां जन्मदिन मना रही है. मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 को मुंबई में हुआ था. मंधाना आज भारत की सबसे बड़ी और होनहार क्रिकेटर्स में शामिल हैं लेकिन उनके टीम इंडिया में पहुंचने की जर्नी आसान नहीं रही.
मंधान के पिता श्रीनिवास एक केमिकल डिस्ट्रीब्यूटर हैं और उनकी मां स्मिता एक हाउसवाइफ हैं. मंधाना के परिवार ने मुंबई छोड़ 1998 में महाराष्ट्र के सांगली में माधवनगर में रहना शुरू कर दिया था. मंधाना के परिवार में उनके पिता जिला स्तर के क्रिकेटर थे और उनका भाई भी क्रिकेट खेलता था जिसके साथ क्रिकेट ग्राउंड पर जाकर मंधाना का करियर शुरू हुआ.
मंधाना ने द्रविड़ के बैट की वनडे करियर की शुरूआत
स्मृति मंधाना ने भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ के बैट से अपना वनडे डेब्यू किया था. दरअसल मंधाना के भाई ने उन्हें राहुल द्रविड़ का क्रिकेट बैट लाकर दिया था जिससे मंधाना ने 10 अप्रैल 2013 में अहमदाबाद में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला था.
क्रिकेट के लिए सुने लोगों के ताने
मंधाना अपने भाई के साथ क्रिकेट खेलती थीं. इस दौरान जहां उनका परिवार उन्हें समर्थन देता था तो वहीं आस-पड़ोस और रिश्तेदारों की ओर से मंधाना का खूब ताने सुनने को मिले. मंधाना एक लड़की होकर क्रिकेट खेलती थी इसको लेकर उनके आस-पास के लोगों की सोच काफी छोटी थी वो लोग सोचते थे कि लड़कियां सिर्फ घर के काम करती हैं ये बैट बॉल लेकर क्रिकेट नहीं खेलती हैं.
तुम लड़की हो धूप में काली हो जाएगी और तुमसे शादी कौर करेगा. इस तरह की सभी बातों को पीछे छोड़ स्मृति मंधाना ने खूब मेहनत की और 9 साल की उम्र में अंडर 15 महाराष्ट्र टीम में खेलने लगीं.इसके बाद 11 साल में उन्होंने अंडर 19 टीम में जगह बना ली और 16 साल की उम्र में इंडिया के लिए टीम में जगह पा ली.
अवॉर्ड्स का भी है मंधाना के पास खजाना
स्मृति मंधाना ने भारत के लिए समय-समय पर शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई अवॉर्ड्स पर भी अपना कब्जा किया है. मंधाना भारत की ओर से पहली और विश्व की दूसरी ऐसी महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दो बार आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर का ख़िताब हासिल किया है. साल 2018 में पहली बार मंधाना को ICC महिला क्रिकेट ऑफ द ईयर और ICC महिला वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का ख़िताब अपने नाम किया है. इसके साथ वो सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर भी हैं.
मंधाना का क्रिकेट करियर
स्मृति मंधाना ने 17 साल की उम्र में बांग्लादेश के खिलाफ 2013 में भारत के लिए टी20 क्रिकेट से अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया. मंधाना साल 2013 में ही वनडे डब्यू कर गईं और 2014 में उन्हें टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला.
- मंधाना 119 टी20 मैचों में 2854 रन बना चुकी हैं,
- मंधाना ने 78 मैचों में 5 शतक और 25 अर्धशतकों के साथ 3084 रन बनाए हैं.
- भारत की ओर से मंधाना ने 4 टेस्ट मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ 325 रन बनाए हैं.