Smriti Mandhana Special Award : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने सोमवार (27 जनवरी) को आईसीसी ने एक बड़े अवॉर्ड के लिए सेलेक्ट किया. मंधाना ने महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 का पुरस्कार जीता. 27 वर्षीय बाएं हाथ की बल्लेबाज पिछले साल शानदार फॉर्म में थीं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 13 वनडे खेले. इस दौरान चार शतकों और तीन अर्द्धशतकों की मदद से 747 रन बनाए.
6 साल बाद स्मृति मंधाना ने जीता स्पेशल अवॉर्ड, ख़ुशी से झूमें फैंस
मंधाना ने इस अवॉर्ड को जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. वह महिलाओं में दो बार वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीतने वाली दुनिया की दूसरी खिलाड़ी बन गईं. उनके अलावा न्यूजीलैंड की दिग्गज खिलाड़ी सूजी बेट्स दो बार यह अवॉर्ड जीत चुकी हैं. मंधाना ने 2018 में अपना पहला आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड जीता था. बेट्स ने 2013 और 2016 में आईसीसी वनडे क्रिकेटर पुरस्कार जीता था.
दिग्गजों को मात देकर जीता अवॉर्ड
मंधाना ने इस अवॉर्ड को जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लाउरा वोल्वार्ड्ट, श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू और ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर अन्नाबेल सुदरलैंड को हराया. पिछले साल वनडे में बल्ले से भी वोल्वार्ड्ट ने प्रभावित किया था. उन्होंने 12 मैचों में 697 रन बनाए थे. दूसरी ओर, श्रीलंका के लिए नौ मैचों में अटापट्टू ने कुल 458 रन बनाए.
आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड विजेता
- स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज) – 2012
- सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड) – 2013
- सारा टेलर (इंग्लैंड) – 2014
- मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 2015
- सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड) – 2016
- एमी सैटरथवेट (न्यूजीलैंड) – 2017
- स्मृति मंधाना (भारत) – 2018
- एलीस पेरी (ऑस्ट्रेलिया) – 2019
- लिजेल ली (दक्षिण अफ्रीका) – 2021
- नैट साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड) – 2022
- चमारी अथापथ्तु (श्रीलंका) – 2023
- स्मृति मंधाना (भारत) – 2024.
और पढ़ें – iPhone SE 4 का पहला Video हुआ Leaked, डिजाइन, कीमत ,और स्पेसिफिकेशन यहां देखें