बालों को चमकदार बनाने का तरीका : लड़कियों के बाल अधिकतर कई तरह के स्टाइलिंग टूल और प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की वजह से खराब हो जाते हैं। जिसकी वजह से बाल टूटने, झड़ने और रूखे होने लगते है। ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे असरदार रहते हैं और बालों को सॉफ्ट, शाइनी और मजबूत बनाने में मदद करते हैं।
अलसी का जेल
अलसी के बीज से बना जेल बालों पर नेचुरल कंडीशनर का काम करता है। इससे बाल सॉफ्ट और शाइनी होते हैं। साथ ही बालों को मजबूती भी मिलती है।
प्याज का तेल
प्याज का रस बालों पर असर दिखाता है। वहीं प्याज से बने तेल का बालों के झड़ने पर असर होता है और वो मजबूत बनते हैं।
बालों का झड़ना
इसके साथ ही बालों को शाइन मिलती है और वो सॉफ्ट होते हैं।
मेथी का पेस्ट
बालों के झड़ने से बहुत ज्यादा परेशान हैं तो रातभर मेथी दाने को भिगोकर लगाने से बालों का झड़ना बंद होता है।
बालों को चमकदार बनाने का तरीका
साथ ही बाल सॉफ्ट और चमकदार बनते हैं। बालों का डैमेज बंद होता है।
इसे भी पढ़ें –
- Income tax slab rates for FY 2024-25: 2024 में इस इनकम टैक्स स्लैब रेट्स से लगेगा टैक्स, चेक डिटेल्स
- NZ vs AFG Highlight: अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को दे पटका; राशिद-फारूकी के आगे बच्चा बना न्यूजीलैंड
- SBI, ICICI बैंक समेत कई बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट, तुरंत चेक करें वरना खाली हो जाएगा अकाउंट